Breaking News

हिन्दू धर्म के आस्था के केंद्र भगवान श्री राम जी का पुतला दहन होना ख़ुफ़िया तंत्र की विफ़लता का प्रमाण-चन्द्रकांत चड्ढा

कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना 28 अक्टूबर: (अजय पाहवा) दशहरा पर्व पर अमृतसर के मानावाला गांव में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भगवान श्री राम जी का पुतला दहन करने की घटना पर जहाँ समूह हिन्दू समाज मे रोष की लहर है वहीं शिवसेना हिंदुस्तान ने भी इस कृत्य की कड़ी आलोचना व् निंदा की है।पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख पवन गुप्ता व् राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण शर्मा के दिशा निर्देशों पर पंजाब प्रदेश प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा ने प्रेसनोट रिलीज करके उपरोक्त घटना पर कड़ा रोष व्यक्त किया है।चन्द्रकान्त चड्ढा ने कहा कि सोची समझी साजिश के तहत असामाजिक तत्वों द्वारा हिन्दू धर्म के आराध्य एवं आस्था के केंद्र मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी का पुतला दहन करने का जो दुस्साहस किया गया है उसे शिवसेना हिंदुस्तान द्वारा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।चन्द्रकान्त चड्ढा ने कहा कि हिन्दू धर्म के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी का पुतला दहन होना सरकार के खुफिया तंत्र के विफल होने का प्रमाण दे रहा है।चड्ढा ने बताया कि भगवान श्री राम जी की बेअदबी के विषय पर 30 अक्तूबर को पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख पवन गुप्ता चंडीगढ़ में सभी हिन्दू संगठनों के साथ सयुंक्त बैठक करेंगे व् सभी हिन्दू संगठनों के विचार विमर्श के बाद आगामी रणनीति की घोषणा की जाएगी।चड्ढा ने बताया कि इस कृत्य के रोष स्वरूप शिवसेना हिन्दुस्तान द्वारा 29 अक्टूबर को लुधियाना के कैलाश नगर चौक पर हिन्दू विरोधी ताकतों का पुतला दहन किया जाएगा।

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …