Breaking News

पंजाब कांग्रेस को करारा झटका, पंजाब यूथ कांग्रेस के महासचिव गुरपिंदर सिंह माहल कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर: 5 दिसंबर: , पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों को उकसा कर आन्दोलन के रास्ते पर डालने तथा प्रदेश के व्यापार व अर्थव्यवस्था को कंगाली की कगार पर ला खड़ा करने की कैप्टन अमरिंदर सिंह की नीतियों से दु:खी होकर हल्का अजनाला में बड़ा जनाधार रखने वाले प्रदेश यूथ कांग्रेस के महामंत्री गुरपिंदर सिंह माहल ने अपने सीनियर साथियों सहित कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन लिया है । भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रहित के प्रति सोच व केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर उनके साथ सुखअमृत पाल (पूर्व-कांग्रेसी पार्षद) तथा वर्तमान यूथ कांग्रेस डेलीगेट गुरबीर सिंह हल्का अजनाला ने भी अपने साथियों सहित कांग्रेस का हाथ छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया । प्रदेश भाजपा मुख्यालय, चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश भाजपा सह-प्रभारी डॉ. नरेंदर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री दिनेश कुमार, प्रदेश भाजपा महासचिव जीवन गुप्ता व डॉ. सुभाष शर्मा ने यूथ कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं को भाजपा परिवार में शामिल होने पर स्वागत किया ।दुष्यंत गौतम, अश्वनी शर्मा, दिनेश कुमार, जीवन गुप्ता व डॉ. सुभाष शर्मा ने सभी को भाजपा परिवार में शामिल होने पर शुभकामनाएं देते हुए कहाकि भाजपा में हर कार्यकर्ता को पूरा मान-सम्मान दिया जाता है और इन शामिल हुए सभी लोगो को भी पूरा सम्मान दिया जाएगा और इनकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा । कार्यकर्ताओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी । भाजपा परिवार में शामिल हुए सभी नए सदस्यों ने शीर्ष व प्रदेश पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए उनको विश्वास दिलाया कि वह पार्टी की विचारधारा व केंद्र सरकार की जन-हितैषी नीतियों को जनता तक पहुंचाएंगे तथा जनता को संगठन के साथ जोड़ कर पार्टी को और मजबूती प्रदान करेंगे । उल्लेखनीय है कि गाँव के सरपंच होने के अलावा माहल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के तहत हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों में पर्यवेक्षक, राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन के रूप में हरियाणा में लोकसभा चुनावों में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं । वह जवाहर बाल मंच के राज्य समन्वयक के रूप में भी कार्यरत थे । भाजपा में शामिल होने से आने वाले दिनों में अजनाला विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को बड़ी बढ़त मिलेगी। इस अवसर पर हरदियाल सिंह औलख, संदीप कुमार जस्तरवाल, गुरपाल सिंह संधू, सुबेग सिंह गिल, बलकार सिंह सोहल, गुरशरन सिंह औलख, अमनप्रीत सिंह गिल आदि उपस्थित थे ।

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …