Breaking News

डी सी वरिंदर शर्मा जी जैन उद्योगपति समाजसेवी एवं डॉक्टरों का सम्मानित करेंगे

 कल्याण केसरी न्यूज़ लुधिआना 12 दिसम्बर : (अजय पाहवा) भगवान महावीर सेवा संस्थान रजिस्टर्ड लुधियाना के अध्यक्ष समाजसेवी राकेश जैन की प्रेरणा से दिनांक 13 दिसंबर दिन रविवार सुबह 11:30 बजे बाबा मलजी  लिगा धाम ,हैबोवाल,  जैन डिस्पेंसरी,  इंद्रप्रस्थ नगर, में कोरोनावायरस के अंतर्गत उन समाजसेवियों , उद्योगपतियों, एवं डॉक्टरों का जिन्होंने दूसरों के दुखों को सिर्फ महसूस ही नहीं किया  उन्हें राहत पहुंचाने का अद्भुत कार्य पिछले कई महीनों से कर रहे हैं  चाहे वह सूखे राशन की सेवा हो ,लंगर की सेवा हो,   दवाइयों की सेवा  आज भी निरंतर जारी है उन सेवाभावीओ का होगा विशेष सम्मान एवं भारत की सरहदों पर रहने वाले जरूरतमंद परिवारों के लिए दो ट्रक 600 डबल बेड की रजाई   के लुधियाना के हरमन प्यारे डिप्टी कमिश्नर वरिंदर शर्मा जी की अगवाई में मैं जम्मू कश्मीर के सीमांत इलाकों में रहने वाले परिवारों के लिए रवाना किए जाएंगे इसका लाभ लुधियाना के प्रसिद्ध औद्योगिक घराने के डि एम क्लॉथिंग कंपनी से   आदर्श जैन परिवार एवं राज जैन फैब्रिक्स परिवार विपन- रेनू जैन द्वारा अपने पोता पोती के प्रथम जन्मदिन के उपलक्ष में देकर बहुमूल्य सहयोग दे रहे हैं

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …