Breaking News

समर्पित भाव से जीवन जीया ब्रजमोहन सेठी जी ने -ब्रजमोहन सेठी के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए मनाया प्रेरणा दिवस

कल्याण केसरी न्यूज़ होशियारपुर, 21 दिसम्बर: गुरुसिख समर्पित भाव से जीवन जी कर दूसरों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनते है। उक्त विचार निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने सन्त निरंकारी मंडल की कार्यकारी समिति के सदस्य बृज मोहन सेठी जी के ब्रह्मलीन होने पर उनके जीवन के प्रेरणा लेने के लिए आयोजित व्रयुचल प्रेरणा दिवस समागम के दौरान प्रकट किए। उन्होंने कहा कि संत बृज मोहन सेठी एक महान व कर्मयोगी सन्त रहे हैं। हम सब ने उनके जीवन से प्रेरणा लेनी है कि जिस प्रकार अंतिम समय तक उनका सेवा भाव व समर्पण मिशन के प्रति बना रहा, उससे सभी ने प्रेरणा लेनी है। वो हर समय इस प्रभु के रंग में रंगे नजर आये। शरीरिक तौर पर स्वास्थ्य ठीक ना होने की सूरत में भी सेवा को उन्होंने प्राथमिकता दी । अपने आप को असुविधा में रखकर भी दूसरों की सुविधा का ध्यान रखा। उनका जीवन सादगी से परिपूर्ण व उच्च विचारों वाला रहा। जो भी उनके सम्पर्क में आया वो कभी भी उनके साथ बिताया एक पल कभी भूल नही पाया। शरीरिक तौर पर बेशक वो हम सबके साथ नहीं है, परंतु उनके जीवन से शिक्षाएं लेकर उन गुणों को जीवन में अपनाते हुए अपना जीवन व्यतीत करना है। हर परिस्थिति में इस निरंकार का शुक्राना करना , उनके जीवन की सबसे बड़ी शिक्षा रही ।

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …