कैबिनेट मंत्री सोनी ने गौशाला हाल के निर्माण के लिए 20 लाख रुपये का दिया चैक

कल्याण केसरी न्यूज़ 5 जनवरी: —– गाय सेवा सब से उत्तम सेवा है और हमारे धार्मिक ग्रंथों में भी गाय सेवा को सब से ऊँचा स्थान दिया गया है। हरेक नागरिक का फ़र्ज़ है कि वह गाय की सेवा ज़रूर करे इन शब्दा का दिखावा ओम प्रकाश सोनी डाक्टरी शिक्षा और खोज मंत्री पंजाब ने बाबा भौड़ी वाला गौशाला सेवा समिति राम तीर्थ को गौशाला हाल के निर्माण के लिए 20 लाख रुपए का चैक भेंट करने उपरांत किया।सोनी ने कहा कि पिछले दिनों वह ख़ुद गौशाला का दौरा करके आए थे और उन्होंने देखा था कि यहाँ एक नये हाल की ज़रूरत है और उन की तरफ से उस समय हाल के निर्माण के लिए 20 लाखरुपये देने का वायदा किया था जिसको आज पूरा किया है।

सोनी ने कहा कि हाल के निर्माण में फंडूँ की कमी नहीं आने दी जायेगी और बढ़िया हाल का निर्माण किया जायेगा। सोनी ने गौशाला को 20 लाख रुपए ओर देने का भी ऐलान किया।सोनी ने बताया कि बाबा भौड़ी वाला जी गऊौओं की बहुत सेवा करते थे और उन के परिवार की तरफ से समय समय सिर अपना योगदान डाला जायेगा । सोनी ने लोगों से अपील की कि वह गऊयों को सड़क पर आवारा न छोड़ने बल्कि गौशाला में पहुँचा देने जहाँ उस की सेवा हो सके। उन्होंपने बताया कि बाबा भौड़ी वाला समिति की तरफ से बहुत ही बढ़िया काम किया जा रहा है। इस मौके काऊंसलर विकास सोनी, तारा चंद शर्मा, मायआ राम शर्मा, इन्द्रजीत शर्मा, रजिन्दर शर्मा, अमरजीत लाल अरोड़ा, जगतार सिंह और धर्मवीर सरीन भी उपस्थित थे।

Check Also

“आप दी सरकार, आप दे दुआर” के तहत अमृतसर केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में विशेष शिविर का आयोजन

विशेष शिविरों में लोगों के समय और पैसे की हो रही बचत: विधायक डॉ अजय …