मिशन ‘ईच वन आसक वन ’ के अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर , 27 जनवरी :- शिक्षा विभाग पंजाब की तरफ से सूबे के सरकारी स्कूलों में सैशन 2021 -22 के लिए विद्यार्थियों के दाख़िले को बढ़ाने और स्कूलों में सरकार की तरफ से मुहैया करवाई जा रही सहूलतें को घर -घर तक पहुँचाने के लिए शुरू किये मिशन ‘ईच वन आसक वन ’ तहत पूनम हैडमिस्ट्रैस सरकारी हाई स्कूल बूढ़ा थेह का नेतृत्व नीचे समूह स्टाफ की तरफ से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।रैली दौरान घर घर तक पहुँच करते स्कूल प्रमुख पूनम ने बताया कि पंजाब सरकार जहाँ सरकारी स्कूलों को आधुनिक तकनीक के साथ लैस करके स्मार्ट स्कूलों में तबदील कर रही है वहां ही शिक्षा विभाग पंजाब की तरफ से सरकारी स्कूलों में शिक्षा हासिल कर रहे विद्यार्थी हितों के लिए कई ज़िक्रयोग्य सहूलतें दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि विभाग की तरफ से विद्यार्थियों के बौद्धिक और मानसिक विकास के लिए छटी से आठवीं कक्षा तक मुफ़्त शिक्षा, मुफ़्त वर्दियाँ और , आनलाइन शिक्षा, मिशन शत -प्रतिशत पर भी काम किया जा रहा है। उन की तरफ से गाँव वासियें को जागरूक करने के लिए निकाली रैली दौरान ही गाँव वासियों ने अपने 15 बच्चों को निजी स्कूलों से हटा कर सरकारी स्कूल में दाखिल करवाया। इस समय रणजीत कौर, जगदीप कौर, भुपिन्दर सिंह, सुखबीर पाल समेत स्कूली विद्यार्थी उपस्थित थे।

Check Also

सस्ता रखा जाए नांदेड़ साहिब फ्लाइट का किरायाः सांसद औजला

अगर फ्लाइट शुरू होगी तो होंगे बेहद आभारी कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 10 नवंबर 2024: …