संत निरंकारी सत्संग भवन कोट भाई में बनाए कोविड -19 टीकाकरण सेंटर में 110 व्यक्तियों को प्रदान की गई टीकाकरण की सुविधा

कल्याण केसरी न्यूज़ जैतो 13 अप्रैल : ( धीर) संत निरंकारी मिशन की प्रमुख सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेशानुसार लोगों को कोरोना महामारी से बचाने हेतु सरकार द्वारा संत निरंकारी सत्संग भवनों को टीकाकरण सेंटर बनाने से संबंधित पेशकश/प्रार्थना की गई। इसी संदर्भ में कोट भाई ब्रांच के जिला श्री मुक्तसर साहिब के संत निरंकारी सत्संग भवन में कोरोना महामारी से बचाव हेतु निःशुल्क टीकाकरण कैंप लगाया गया। इस कैंप का उद्घाटन विशेष अतिथि रूप में गिद्दड़बाहा के एसडीएम श्री ओम प्रकाश जी द्वारा किया गया। यह निःशुल्क टीकाकरण कैंप, उप मंडल प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग द्वारा बनाया गया। इस कैंप के दौरान सभी ने सरकार द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन किया। जिसमें मास्क, सेनिटाइजेशन का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखा गया।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री ओम प्रकाश जी (एस. डी. एम.) ने कहा कि – संत निरंकारी मिशन की ओर से निरंतर ही समाज कल्याण के लिए अनेक सेवाएं जिनमें मुख्यतः रक्तदान कैंप, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, प्राकृतिक आपदाओं से बचाव कार्य एवं लाॅकडाउन के समय ज़रूरतमंदों को राशन किट बाँटना आदि दी जा रही है। इसी कड़ी के अंतर्गत कोट भाई ब्रांच में आज कोविड -19 टीकाकरण अभियान से सम्बन्धित सेंटर का निर्माण कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। जिसके लिए संत निरंकारी मिशन की भरपूर प्रशंसा करनी बनती है। इस अवसर पर सिविल अस्पताल दोदा के एस. एम. ओ. डा रमेश कुमारी कंबोज, डा रुपिंदर कौर सी एच ओ कोटभाई जी ने भी संत निरंकारी मिशन का धन्यवाद किया। इस टीकाकरण कैंप के दौरान कुल 110 लोगों को निःशुल्क टीके लगाये गये। इस अवसर पर कोट भाई ब्रांच के प्रमुख छिंदरपाल सिंह जी ने बताया कि यह टीकाकरण कैंप सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से ही लगाया गया है और यह सेवायें भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगी। उन्होंने वहां पर उपस्थित सभी अतिथियों, डाॅक्टर, नर्सों, आशा वर्करों एवं टीकाकरण करवाने आए महात्माओं का धन्यवाद किया।  इस अवसर पर श्री मुक्तसर ब्रांच के संयोजक किरपाल सिंह जी ने बताया कि संत निरंकारी मिशन द्वारा परमात्मा का ज्ञान कराकर सभी को प्रेम, भाईचारे, नम्रता, प्रीत प्यार से रहने की सिखलाई दी जाती है। साथ ही साथ समाज सुधार सेवाओं के अंतर्गत नशाबंदी, सादा शादी जैसे समाज कल्याण कार्यो में मिशन अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। कोट भाई ब्रांच में आज लगाए गए टीकाकरण कैंप की सभी समाज सेवकों, अफसरों एवं नगर निवासियों द्वारा भरपूर प्रशंसा की गयी है।

Check Also

प्राप्त शिकायतों का 30 मिनट के अंदर समाधान करने का आदेश दिया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 08 मई: आगामी लोकसभा चुनावों के लिए लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अमृतसर …