गेंहू के खरीद सीजन दौरान मंडियों में महामारी की रोकथाम के लिए गोदरेज की तरफ से ज़िला प्रशासन को सैनेटाईज़र भेंट

कल्याण केसरी न्यूज़ जालंधर, 14  अप्रैल: गेंहू के खरीद सीजन के दौरान मंडियों में कोविड -19 महामारी की रोकथाम के लिए ज़िला प्रशासन की सहायता करने के उद्देश्य से गोदरेज कंपनी की तरफ से आज सैनेटाईज़र के पैक डी.एफ.एस.सी. नरिन्दर सिंह के सुपुर्द किये गए।और ज्यादा जानकारी देते हुए डी.एफ.एस.सी. नरिन्दर सिंह ने बताया कि गोदरेज कंपनी लिमिडेट के डी.जी.एम. अनिल कोल, फील्ड अधिकारी सूरज सोनी और डिस्ट्रीब्यूटर क्रिशन बल्ल की तरफ से कोविड -19 के मद्देनज़र गेहूँ के खरीद सीजन के दौरान मंडियों में उपयोग के लिए सैनीटाईज़र के पैक भेंट किये गए हैं।उन्होंने इस नेक कार्य के लिए कंपनी के आधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि गोदरेज की तरफ से यह सेवा मंडियों में अपनी फ़सल लेकर आने वाले किसानों समेत मज़दूरों, आढतियों और अन्य के लिए सुरक्षा कव्च के तौर पर काम करेगी। उन्होंने कहा कि पहले भी पूरी एहतियात इस्तेमाल करते हुए गेहूँ की खरीद के कार्य को पूर्ण किया  जा रहा है और मंडियों में सैनेटाईज़र, मास्क, पल्स आकसीमीटर और थर्मल स्कैनर आदि की व्यवस्था पहले ही की गई है।

Check Also

जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण, अमृतसर ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 16 अप्रैल, 2024; माननीय सदस्य सचिव पंजाब राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण, एस.ए.एस. …