Breaking News

3000 से ज्यादा पोलियो ग्रस्त मरीजों के ऑपरेशन कर चुके हैं डॉक्टर पवन ढींगरा – राकेश जैन

कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना, 22 अप्रेल : (अजय पाहवा)  के प्रसिद्ध पोलियो सर्जन एवं स्पाइन सर्जन डॉक्टर पवन ढींगरा एम सी एच जिनकी देखरेख में पिछले 14 वर्षों में 15 हजार के करीब मरीजों का निरीक्षण परीक्षण किया गया उनमें से 3000 से ज्यादा पोलियो ग्रस्त मरीजों के फ्री पोलियो ऑपरेशन ,कैलीपर , ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर आदि अन्य सुविधाएं देकर सहयोग किया गया यह सेवाएं निरंतर जारी है भगवान महावीर सेवा संस्थान की ओर से लगाए गए 50 वा सर्जरी कैंप एवं बनावटी अंग वितरण कैंप के अधीन मरीजों का ऑपरेशन उपरांत उनका परीक्षण करते हुए डॉक्टर पवन ढींगरा, ने कहा जो बच्चे आज से पहले मात्र जमीन पर ही अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे अब ऑपरेशन उपरांत कुछ ही महीनों में कैलीपर के सहारे आम बच्चों के बीच आना जाना शुरू कर देंगे इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन एवं प्रबंधक डॉक्टर प्राण गुप्ता, ने बताया दानवीरओ के सहयोग से और डॉक्टर पवन ढींगरा की मदद से इनके जीवन में कितना ज्यादा फर्क लगेगा यह हमें कहने की जरूरत नहीं आज हजारों जिंदगियां जो कभी जमीन पर रेंगते हुए चल रही थी लेकिन कुछ महीनों बाद उनके जीवन का परिवर्तन देखने लायक हो जाता है यह संभव तभी होता है जब समाज के दानवीर आगे आकर ऐसे मरीजों के लिए वित्तीय मदद करते हैं इस कैंप के मुख्य सहयोगी कंगारू ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री की ओर से नीलम- विश्वा जैन , का विशेष सहयोग तो रहा लेकिन  समाज के अन्य दानवीरओ जैसे सुदर्शना जैन ,विनोद जी, बनारसीदास तिलक सुंदरी जैन, सुरेश जैन, नवकार ग्रुप, राकेश जैन, रजत जैन ,अंकित जैन, विपिन जैन ,सुभाष जैन, कमलेश जैन ,रविंद्र जैन, अमिता जैन, प्रवीण जैन, संजीव जैन, मनीष जैन ,श्री महावीर सत्संग कमेटी, वीपी ओसवाल परिवार, जंगी लाल जैन ,पवन जैन ,अशोक जैन, संजय जैन, मनीष बहल, फूल चंद जैन, सुरिंदर सिंगला, यशपाल गुप्ता , भारत विकास परिषद चैरिटेबल ट्रस्ट, माता पद्मावती जैन महिला मंडल इंदर नगर ने भी अपनी बहुमूल्य  आहुति  डाली इस मौके पर डॉक्टर संजीव मेहता, क्रांति जैन नेहा जैन, दीपक जैन, दीपांशु जैन, आदि अन्य उपस्थित थे

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …