Breaking News

संत निरंकारी सत्संग भवन,जैतो में बनाऐ कोविड -19 टीकाकरन सैंटर में 70 व्यक्तियों को टीकाकरन लगवाया

कल्याण केसरी न्यूज़ जैतो 27 अप्रैल (धीर ): संत निरंकारी मिशन के सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज  के आदेश अनुसार लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए भारत के समूह संत निरंकारी सत्संग भवन को टीकाकरन सैंटर बनाने की सरकार को पेशकश की गई है। इसी कड़ी के अंतर्गत ब्रांच जैतो ज़िला फरीदकोट के संत निरंकारी सत्संग भवन में करोना महामारी से बचाओ सम्बन्धित मुफ़्त टीकाकरन कैंप लगाया गया। यह मुफ़्त टीकाकरन कैंप, उप मंडल प्रशासन जैतो और सिवल हस्पताल जैतो के डाक्टर वरिन्दर कुमार जी के सहयोग के साथ करोना से बचने के लिए लगाया गया। इस कैंप दौरान सब ने मास्क आदि पहन कर, सोशल डिस्टैंस बना कर, सैनेटाईज़र का प्रयोग कर सरकार के हुक्मों की पालना की। इस अवसर पर मुख्य मेहमान मैडम हीरा वंती जी नायब तहसीलदार जैतो, एस. एच ओ जैतो रजेश कुमार जी और डाक्टर अमरजीत सिंह जी मैडीकल अफ़सर ने कैंप का उद्घाटन करते हुए फ़रमायआ कि संत निरंकारी मिशन की तरफ से अक्सर ही समाज सेवा के कामों जैसे रक्तदान कैंप, सफ़ाई अभ्यान, वृक्ष लगायो मुहिम, कुदरती आफ़तों से बचाओ कार्य, लाक डाउन दौरान ज़रूरतमंदों को राशन की किटें बाँटना आदि कार्य किये जा रहे हैं, इसी कड़ी के अंतर्गत आज जैतो में कोविड -19 से बचाओ सम्बन्धित टीकाकरन का सैंटर बना कर बहुत ही शलाघायोग उद्यम किया है, जिस के लिए निरंकारी मिशन की भरपूर शलाघा करनी बनती है। इस अवसर शहर निवासियों ने भी निरंकारी मिशन का धन्यवाद किया। इस कैंप दौरान कोविड -19 से बचने के लिए कुल 70 लोगों को मुफ़्त टीकाकरन करवाया गया। इस मौके स्थानिक प्रमुख अशोक धीर जी और क्षेत्रीय संचालक फरीदकोट पवन कटारिया जी ने बताया यह टीकाकरन कैंप सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के अशीरवाद सदका ही लगाया गया है, यह सेवाओं आगे भी जारी रहेंगी। उन सभी ही मुख्य मेहमानों, डाक्टरों, नर्सें,आशा वर्करों और टीकाकरन करवाने आए सज्जनों आदि का स्वागत करते हुए सब का धन्यवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि निरंकारी मिशन की तरफ से समूचे समाज को प्रभु परमात्मा की जानकारी करवा कर समाज सेवा में भी बढ़ -चढ़ कर योगदान डालने और नशों से दूर रहने, प्यार, प्रीत, नम्रता, सहणशीलता, भाईचारा, एकता आदि गुणा को धारण करके रहने का संदेश दिया जाता है। इस अवसर पर संत निरंकारी मंडल ब्रांच जैतो के प्रबंधकों की तरफ से करोना महावारी दौरान फ्रंट लाईन और समाज के लिए बढ़िया सेवाओं निभाने वाले चुनिंदा अफसरों, पत्रकारों, डाक्टरों और समाज सेवियों  आदि को भी सम्मान चिह्न दे कर सम्मानित किया गया। आज जैतो में लगाए गए टीकाकरन कैंप की सभी ही समाज सेवियों, शहर निवासियों , अफ़सरों आदि की तरफ से भरपूर शलाघा की गई।

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …