Breaking News

400 वर्ष प्रकाश पर्व के सम्बन्ध में करवाया गया आनलाइन कुइज़ कम्पीटीशन

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर , 10 मई –-स्वरूप रानी सरकारी कालेज (ए) अमृतसर के प्रिंसिपल ज्योति बाला और कालेज कौंसिल डा कुसम, मिस परमिन्दर कौर और डा सुरिन्दर कौर की योग्य नेतृत्व में कालेज की तरफ से आज श्री गुरू तेग़ बहादुर जी दे 400 वर्ष प्रकाश पर्व दे सम्बन्ध में आनलाइन कुइज़ कंपीटीशन का आयोजन किया गया। यह श्री गुरू तेग़ बहादुर जी की ज़िंदगी, शिक्षाएं, फिलौसफी और शहादत के सम्बन्ध में आयोजित किया गया। अलग अलग कालेजों के अंडर ग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट विद्यार्थियों के लिए यह लिंक ओपन किया गया जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थियों की भागीदारी हो सके। इस कुइज़ का आयोजन सिक्खों के नौवें गुरू श्री गुरु तेग़ बहादुर जी की याद को समर्पित पिछले साल शुरू की गई गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए किया गया। लगभग तीन सौ विद्यार्थियों ने इस में सफलतापूर्वक हिस्सा लिया। इस कुइज़ को सफलतापूर्वक नेपरे चढाने के लिए इस प्रोगराम के आयोजक डा वन्दना बजाज और प्रो. मनजीत कौर मिनहास और कालेज की टैकनिकल टीम जिस में मिस्टर शिवम्, डा. हरप्रीत और मिस्टर लवप्रीत ने इस का प्रबंध किया।

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …