दलित परिवार ने की एससी कमिशन के मैंबर के साथ मुलाकात

कल्याण केसरी न्यूज़ ,अमृतसर 25 मई : गाँव चोगांवों के निवासी रौशन सिंह पुत्र सर मुख्तार सिंह ने ‘ट्राली ’ की हुई छीन के मामलो में अमृतसर देहाती पुलिस की तरफ से अनसुने करने की शिकायत पंजाब राज अनुसूचित जातियों कमिशन के पास की है।कमिशन के मैंबर डा तरसेम सिंह स्यालका को मिलने मौके सिकायत की कापी सौंपते बताया कि 10 /03 /2021 को शांम के 5.30 बजे उच्च जाति के परिवार ने मेरे करिन्दे के पास से ‘ट्राली ’ छीनी थी। उन्होंने ने बताया कि छीनी ट्राली वापस लेने के लिए हम 10 /03 /2021 को पुलिस थाना घरिंडा और पुलिस चौंकी काहनगढ़ में लिखित शिकायता दी थी। परन्तु पुलिस ने अजय तक मेरी कोई सुनवाई नहीं की। उन्होंने ने बताया कि जब पुलिस चौंकी काहगढ़ में पुलिस के बुलाने और पुलिस के पास गए थे तो वहां मौजूद हमारी ट्राली छीनने वाली पक्ष हमारे बात पड़ गई। हुई तकरार दौरान मुख्य दोशी पक्ष ने मेरी पगड़ी भी उतार दी और जाति तौर पर ज़लील भी किया।कमिशन के ध्यान में लाते हुए शिकायत कर दिया रौशन सिंह ने बताया कि दूसरी बार पुलिस अफसरों की हाज़री में हुई ज़्यादती के मामले को ले कर हम 6/04 /2021 को एसएसपी पुलिस ज़िला अमृतसर देहाती को मिल कर इन्साफ की माँग की थी,परन्तु पुलिस ने अजय तक ट्राली छीनने वाली पक्ष और चौंकी में ज़लील करन वाली दोशी पक्ष ख़िलाफ़ कानूनी कार्यवाही करन में ढील मठ दिखा रही है। शिकायत कर दिया ने बताया कि मेरी ट्राली जो कि घरिंडा पुलिस ने निर्यात कर ली है,परन्तु अजय तक मुझे वापस नहीं दी जा रही है।जब कि मेरा सारा रोज़ी रोटी का काम ही ट्राली के निर्भर है।
डा तरसेम सिंह स्यालका ने लिया गंभीर नोटिस: शिकायत कर दिया से शिकायत प्राप्त करने के बाद डा स्यालका ने कहा कि मामला गंभीर है और पुलिस की ज़्यादती के साथ भी सम्बन्धित है।इस लिए मेरे तरफ से उक्त मामलो में एसएसपी अमृतसर देहाती को लिखा जा चुका है कि शिकायत कर दिया की सिकायत का निपटारा करके ट्राली मालिक को वापस करके कीतीन गई विभागीय कार्यवाही की स्टेटस रिपोर्ट 10 जून 2021 को माँग के लिए है।

Check Also

जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण, अमृतसर ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 16 अप्रैल, 2024; माननीय सदस्य सचिव पंजाब राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण, एस.ए.एस. …