Breaking News

लैहम्बर हूसैनपुरी के परिवार को मिला कर महिला कमिशन ने स्थापित की एक मिसाल

कल्याण केसरी न्यूज़ ,7 जून ; पिछले कुछ दिनों से पंजाब के प्रसिद्ध गायक लैहम्बर हूसैनपुरी के परिवारिक झगड़े का एक मुद्दा बना हुआ था। यह मुद्दा महिला कमीशन के पास चला गया था। पेशी दौरान लैहम्बर हूसैनपुरी तो पेश हो गया था और उसकी पत्नी महिला कमीशन सामने पेश नहीं हुई थी। परिवारिक मसला होने के चलते इस को ले कर काफी लोग लैहम्बर हुूसैनपुरी और परिवार के बारे अपने अपने विचार रख रहे थे  परंतु आज महिला कमीशन की तरफ से दोनों को बिठा कर सुलह सफाई करवा कर एक मिसाल कायम करते दोनों मिलाया है, जिसकी सभी तरफ सराहना हो रही है। जिसके लिए महिला कमीशन बधाई की पात्र है। इस से लोगों को यह शिक्षा भी लेनी चाहिए कि सभी परिवारिक मसलों को थाने, कचहरियाँ और दूसरे स्थानों पर जाने से पहले बैठ कर सुलाझाना चाहिए।

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …