पंजाब सरकार ने बाजार दाम से मंहगी फतेह किट्ट खरीद किया 8 करोड़ का घोटाला : भाजपा

कल्याण केसरी न्यूज़ ,लुधियाना 8 जून : (अजय पाहवा) पंजाब भाजपा ने कोरोना को मात देने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से खरीदी फतेह किटों के माध्यम से करीब 8 करोड़ का घपला होने का पर्दाफाश किया। पंजाब भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल सरीन, महामंत्री जीवन गुप्ता और जिला भाजापाध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंघल ने बताया कि राज्य सरकार ने 50 हजार फतेह किट खरीदने के 1/4/2021 को टैंडर रिसिव किया। टैंडर में संगम मैडिकल स्टोर ने सबसे कम दाम 837.76 पैसे में फतेह किट देने की पेशकश की। इसके बावजूद राज्य सरकार ने 3/4/2021 को 940.80 पैसे यानि की पर किट्ट के दाम 103.04 पैसे बढ़ाकर खरीद आर्डर जारी कर संगम मैडिकल स्टोर के साथ दो अन्य कंपनियो को जोड़ कर 50 हजार के आर्डर को तीन भागों में बांट दिया। इस आर्डर में सरकार ने संगम मैडिकल स्टोर से सिर्फ 16,668 किट्टे ही खरीदी। बाकी की 33,332 किट्टे दो अन्य अपनी चहेती कंपनियों से खरीदी। हैरानी की बात है कि जब संगम मैडिकल स्टोर फतेह किट्ट 837.76 पैसे में देने को तैयार थी तो सरकार ने किस मजबूरी में 940.80 पैसे में 50 हजार किट्टे खरीदी। यहीं बस नहीं मात्र 17 दिन बाद राज्य सरकार ने एक अन्य टैंडर के माध्यम से एक अन्य कंपनी ग्रैंड-वे इन कार्पोरेशन से उन्ही 20 आइटम की 50 हजार किट्टे 20/4/2021 को 1226.40 पैसे में खरीदी। जो कि पहले खरीदी गई 940.80 पैसे प्रति किटट् से 285 रुपये 60 पैसे मंहगे दामों पर खरीद की गई। फतेह किट्ट खरीद करने वाले घपलाबाजों के पांव यहीं नहीं रुके बल्कि आगे बढ़ते ही गए। स्वास्थय विभाग की तरफ से 4/5/2021 को किट्ट खरीद के लगाए तीसरे टैंडर में सरकार के रणनितिकारों ने दूसरे टैंडर के माध्यम से 20/4/2021 को उन्ही 20 आइटम की 1 लाख 50 हजार किट्टे 1226.40 पैसे में सप्लाई करने वाली कंपनी ग्रैंड-वे इन कार्पोरेशन को ही 7/5/2021 को 1338 रुपये में दूसरी खरीद से 111.60 पैसे मंहगे दाम में खरीद आर्डर जारी कर दिया। उक्त भाजपा नेताओं ने फतेह किट्ट खरीद घोटाले में करीब 8 करोड़ रुपये के हुए घोटाले की सीबीआई से जांच की मांग करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री व स्वास्थय मंत्री से त्यागपत्र मांगा। उन्होने कहा कि एक तरफ कोरोना महामारी के प्रकोप से पीडि़त लोग समय से पूर्व मौत के आगोश में जा रहे हैं। वहीं पंजाब सरकार के मंत्री जनता को संकट की घड़ी में राहत पंहुचाने की बजाए दोनो हाथों से जनता के खून पसीने की कमाई को लूटकर अपनी तिजौरियां भरने में जुटे हैं। इस प्रेस वार्ता में भाजपा के जिला महासचिव राम गुप्ता, कांतेंदू शर्मा,जिला प्रैस सचिव डा.सतीश कुमार आदि मौजूद थे।

Check Also

जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण, अमृतसर ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 16 अप्रैल, 2024; माननीय सदस्य सचिव पंजाब राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण, एस.ए.एस. …