Breaking News

पार्षद विकास सोनी ने 15 के करीब जरूरतमंद विद्यार्थियों को एडवांस इंग्लिश कोर्स ओर फ्री आई लेट्स का कोर्स मुकमल होने पर सभी बच्चो को सेर्टिफिकेट दिए गए

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 15 जून : आज जस्ट सेवा सुसाईटी ओर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पार्षद विकास सोनी ने 15 के करीब जरूरतमंद विद्यार्थियों को एडवांस इंग्लिश कोर्स ओर फ्री आई लेट्स का कोर्स मुकमल होने पर सभी बच्चो को सेर्टिफिकेट दिए गए।पार्षद विकास सोनी ने बताया कि जस्ट सेवा सुसाईटी बहुत ही श्लागा योगय कार्य कर रही है जिसके चलते सुसाईटी कि ओर से पहले भी सिलाई ओर ब्यूटी पार्लर के कोर्स के इलावा 100 के करीब जरूरतमंद विद्यार्थियों को एंडवांस इंग्लिश कोर्स कि ट्रेनिग दी गई है।इस मौके पार्षद विकास सोनी ने मंत्री ओम प्रकाश सोनी द्वारा सुसाईटी को 2लाख रुपए देने का ऐलान किया ओर कहा कि इन जरूरतमंद बच्चो कि मदद के लिए सुसाईटी हमारी जहां भी डियुटी लगाएगी उसे पूरी जीमेदारी के साथ निभाया जाएगा।इस मौके एडवोकेट हरसिमरत, डॉ सुप्रीत कोर,गुरप्रीत कौर,अमीना भाटिय़ा, दीप्ती शर्मा,रूप कमल,सुप्रीत कोर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …