संत निरंकारी सत्संग भवन में लगाया गया कोविड टीकाकरण कैंप


कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, (17 जून 2021) : संत निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेश केअनुसार करोना महांमारी से बचाव के लिए भारत के समूह संत निरंकारी सत्संग भवन में टीकाकरण सेंटर बनाने की पेशकश की गयी थी इसी श्रंख्ला के तहत संत निरंकारी सत्संग भवन, रानी का बाग, अमृतसर में 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के व्यक्तियों कोवा शील्ड
वैक्सीन की पहली डोज़ निशुल्क लगाई गयी | यह टीकाकरण कैंप सिविल हॉस्पिटल के
डॉक्टर नीलम भगत (नोडल अफसर) की अगवायी में डाक्टर तनवीर कोर व उनकी टीम ने
संपन्न किया [ इस कैंप में सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश जैसेसोशल डिस्टन्सिंग , मास्क
और सांइटिज़ेर का विशेष ध्यान रखा गया इस अवसर पर मुख्या अतिथि के रूप में
बहन राज कुमारी जी, (मेंबर इंचार्ज प्रचार विभाग , प्रेस व पब्लिसिटी ), सुखदेव सिंह जी,
(चेयरमैन, संत निरंकारी एडवाइजर बोर्ड ), राज सेठी जी (जोनल इंचार्ज अमृतसर),
नीरेंदर मामा जी, राकेश सेठी जी (सयोजक ), सूरज प्रकाश जी आदि उपस्थित थे|
इस अवसर पर प्रोफेसर राज सेठी जी ने कहा कि संत निरंकारी मिशन कोरोना महामारी में
सरकार के सहयोग के लिए हमेहा साथ है | निरंकारी मिशन की तरफ से दिल्ली में १००० से
अधिक बिस्तर वाला कोविड केयर सेंटर सरकार को दिया है इस महामारी के दौरान
निरंकारी मिशन द्वारा जरूरत पड़ने पर अलग अलग ब्लड बैंकको खूनदान कैंप के
माध्यम द्वारा खून की पूर्ति की जा रही है निरंकारी मिशन समाज सेवा के लिए वचनबद्ध हैऔर यह अपनी सेवाएँ मानवता के प्रति भविष्य में भी समर्पित करता रहेगा

Check Also

जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण, अमृतसर ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 16 अप्रैल, 2024; माननीय सदस्य सचिव पंजाब राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण, एस.ए.एस. …