Breaking News

महावैक्सीनेशन सप्ताह अभियान के पहले दिन 115 लोगों ने संत निरंकारी सत्संग भवन सेक्टर 21 C फरीदाबाद में लगवाई वैक्सीन

कल्याण केसरी न्यूज़ फरीदाबाद, 05 जुलाई, 2021 : संत निरंकारी सत्संग भवन सेक्टर 21 C फरीदाबाद में महावैक्सीनेशन अभियान का आयोजन एक पूरे सप्ताह 05 जुलाई से 10 जुलाई तक के लिए किया गया है | जो रोज़ना प्रात: 10:30 बजे से आरम्भ हो कर दोपहर 1:30 बजे तक चलेगा | इस अभियान के अंतर्गत 45 वर्ष से ऊपर के लोगो को दूसरी डोज लगाई जा रही है | आज इस शिविर में 115 नागरिकों ने टीकाकरण करवा कर इस महावैक्सीनेशन अभियान का लाभ उठाया | अन्य जो लोग रह गए उनको को अवगत कराया गया की यह शिविर इस पूरे सप्ताह चलेगा और वे इसका लाभ सप्ताह के किसी भी दिन उठा सकते है |
यह महावैक्सीनेशन अभियान पूरे सप्ताह के लिए यूपीएचसी मेवला महाराजपुर – बी.के. अस्पताल के सहयोग से पूर्णत: निशुल्क आयोजित किया गया है | इस शिविर में जहाँ यूपीएचसी की स्वास्थ्य अधिकारी डा. गीता और उनके सहयोगियों एवं शालिनी मंगला उपाध्यक्ष बडखल मण्डल भाजपा द्वारा योगदान दिया जा रहा है, वहीँ संत निरंकारी सेवादल के सदस्यों द्वारा व्यव्स्था को सुचारू रूप देने में अपनी सेवाएँ दी जा रही है | निरंकारी सेवादल द्वारा शिविर में सरकार द्वारा जारी कोविड-19 सम्बन्धित सभी दिशा निर्देशों तथा साफ़ सफाई का पूर्ण ध्यान रखा गया |

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …