संत निरंकारी मंडल के काम्प्लेक्स में निशुल्क कोविड-19 टीकाकरण कैंप आयोजित – 378 लोगों ने लाभ उठाया

कल्याण केसरी न्यूज़ 10 जुलाई : (नरिंदर चावला ) सद्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम अनुकम्पा से टीकाकरण के महाभियान के अंतर्गत वैक्सीनेशन केंद्र का आयोजन संत निरंकारी मंडल के काम्प्लेक्स में 9 जुलाई 2021 को प्रातः 10 से 5 बजे तक किया गया | इस कैंप में 18 वर्ष से ऊपर के 378 लोगों ने लाभ प्राप्त किया |
यह टीकाकरण डिस्ट्रिक्ट हेल्थ सोसाइटी, नार्थ (north) डिस्ट्रिक्ट के सहयोग तथा क्षेत्रिय लोगों की आवश्यकता को देखते हुए लगाया गया | इसमें मेडिकल आफिसर डॉ मधु मिनोचा के साथ चंचल तेंलान तथा भावना मुद्गल के संरक्षण में टीकाकरण कैंप चलाया गया | टीकाकरण केंद्र में कोविशील्ड वेक्सीन की पहली एवं दूसरी खुराक का प्रबंध था |
संत निरंकारी मंडल के सचिव आदरणीय जोगिन्दर सुखीजा जी, कार्यकारी समिति के सदस्य आदरणीय मोहन छाबडा जी और मेडिकल एंड हेल्थ कोऑर्डिनेटर आदरणीय डॉ.नरेश अरोड़ा जी द्वारा इस टीकाकरण कैंप का निरिक्षण किया गया |

आदरणीय मोहन छाबड़ा जी ने प्रातः वेक्सिनेशन सेण्टर का आरम्भ करने के पूर्व सबके स्वास्थ्य के भले की कामना करते हुए प्राथना की, जिसमें सभी उपस्थित लोग सम्मिलित हुए|
सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से संत निरंकारी मिशन की ओर से बुराड़ी रोड, दिल्ली में स्थित ग्राउंड नं. 8 के विशाल सत्संग भवन में कोविड-19 महामारी से ग्रस्त मरीजों के इलाज के लिए 1000 से भी अधिक बैड का ‘कोविड-19 ट्रीटमेंट सेंटर’ पूरे इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ दिल्ली सरकार को उपलब्ध कराया गया, जिसमे हज़ारो की संख्या में कोरोना के मरीजों ने लाभ उठाया ।इसके अलावा भारत के सभी सत्संग भवनों को कोविड वैक्सिनेशन सेंटर बनाने का प्रस्ताव भारत सरकार को दिया गया था। जिसकी मंजूरी के उपरांत भारत के सैंकड़ों निरंकारी सत्संग भवन कोविड-19 के टीकाकरण सैंटर में परिवर्तित हो चुके हैं। कई निरंकारी भवनों को ‘कोविड-19 ट्रीटमेंट सेंटर’ में परिवर्तित किया gaya है, जैसे- उधमपुर, मुंबई इत्यादि। साथ ही साथ संत निरंकारी मिशन के कई सत्संग भवन काफ़ी समय से क्वारंटाईन सेंटर के रुप में, सम्बन्धित प्रशासनों को उपलब्ध कराये गए हैं। निरंकारी मिशन ने हमेशा मानव कल्याण के कार्यों में अग्रसर भूमिका निभा रहा है ।
मिशन की इन सभी गतिविधियों में संत निरंकारी मिशन की मानवता को समर्पित विचारधारा की झलक प्रतिबिंबित होती है और इस कार्य की हर स्तर पर सराहना भी हो रही है।

Check Also

प्राप्त शिकायतों का 30 मिनट के अंदर समाधान करने का आदेश दिया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 08 मई: आगामी लोकसभा चुनावों के लिए लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अमृतसर …