Breaking News

खूनदान कैंप लगा कर निरंकारी मिशन कर रहा है मानवता की सेवा

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 11. 07.2021 : संत निरंकारी मिशन ब्रांच अमृतसर की तरफ से खूनदान कैम्पों की लड़ी में आज तीसरे कैंप का आयोजन संत निरंकारी भवन वेरका में किया गया जिसका उद्घाटन जोनल इंचार्ज संत निरंकारी मंडल अमृतसर प्रोफैसर राज सेठी जी ने किया
इस अवसर पर राज सेठी जी ने कहा की मानवता की सेवा हेतु खूनदान कैम्पों की शुरुआत 1986 में सद्गुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने स्वयं खूनदान कर के की थी और उस समय से निरंकारी मिशन निरंतर खूनदान कैम्पों की लड़ी चलाता आ रहा है संत निरंकारी मिशन वृक्षारोपण अभ्यान सफ़ाई अभ्यान , खूनदान कैंप, कोविड वैक्सीनेशन कैंप जैसे अनेकों समाज सेवी कार्य बड़े उत्शाह से कर रहा है सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेशानुसार संत निरंकारी मिशन के अनेकों सत्संग भवनों को कोविड वैक्सीनेशन सैंटरों में तब्दील किया गया और इसके साथ ही ज़ोन 13-ए अमृतसर के अलग-अलग भवनों में खूनदान कैंप लगाए जा रहे हैं
इस खूनदान कैंप में कुल 102 यूनिट खून एकत्रित किया गया और ब्लड बैंक सिविल हस्पताल से डाक्टर जसविंदर सिंह और उनकी टीम ने अपनी सेवाएं दीं खूनदान कैंप में संगत ने बढ़ चढ़ कर अपना योगदान दिया इस मौके पर बहन सुशील सेठी जी, सूरज प्रकाश जी, डॉक्टर देसराज जी (क्षेत्रया संचालक, सेवादल), मलूक सिंह जी (संचालक) आदि उपस्थित थे |

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …