नेहरू युवा केंद्र द्वारा 15 अगस्त तक मनाया जाएगा स्वच्छता पखवाड़ा

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 2 अगस्त–– नेहरु युवा केंद्र अमृतसर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय .भारत सरकार द्वारा जारी जिला अमृतसर के विभिन्न विकास खंडो में विभिन्न युवा मंडलों तथा राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवको एवं स्थानीय जनता की सहायता के साथ दिनांक 01 अगस्त 2021 से 15 अगस्त 2021 तक सम्पूर्ण जिले में स्वच्छता पखवाडा मनाया जा रहा है
इस सम्बन्ध में नेहरु युवा केंद्र अमृतसर द्वारा जिले में दिनांक 01 अगस्त को स्वच्छता पखवाडा कार्यक्रम शुरुआत की गयी
कार्यक्रम के शुभारम्भ में दौरान जिला युवा अधिकारी आकांक्षा महावरिया जी ने बताया की राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमे सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं अपितु स्वच्छ एवं समृद्ध भारत का सपना भी था एवं राष्ट्रपिता के इसी सपने को साकार करने के उद्देशय से पुरे भारत वर्ष में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है इसी स्वच्छ भारत अभियान की कड़ी में स्वच्छता पखवारा कार्यक्रम मनाया जाता है
नेहरु युवा केंद्र अमृतसर की ओर से इसकी शुरुआत पोस्टर लांच एवं अपने कर्मचारियों साथ ही साथ राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवको के साथ स्वच्छता की शपथ ग्रहण कर की गयी
इसी कड़ी में नेहरु युवा केंद्र अमृतसर के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक रोहिल कुमार कट्टा जी ने बताया की नेहरु युवा केंद्र अमृतसर द्वारा इस वर्ष स्वच्छता पखवाडा कार्यक्रम के अंतर्गत युवा मंडलों,युवा स्वयंसेवकों एवं स्थानीय लोगो की सहायता से स्वच्छता की शपथ, लोगो को स्वच्छता हेतु जागरूकता अभियान, घर घर अभियान, रैली, प्रभात फेरी, आस पास के क्षेत्र की साफ सफाई अभियान, दिवार लेखन, ज्ञान प्रतियोगिता एवं लोगो को श्रमदान हेतु प्रेरित करने के साथ साथ पौधारोपण इत्यादि गतिविधियाँ करवाई जाएगी
साथ ही उन्होंने बताया नेहरु युवा केंद्र अमृतसर के युवा मंडल स्वराज स्पोर्ट्स क्लब अजनाला, महाराजा रंजित सिंह यूथ क्लब घोनेवल, यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब तर्सिका, स्पोर्ट्स क्लब मध रय्या, संत आत्मा सिंह स्पोर्ट्स क्लब बुआ नंगली हरसा चीना, गुरु तेग बहादुर स्पोर्ट्स क्लब बाबा बकाला, शहीद बाबा जीवन सिंह लेडीज स्पोर्ट्स क्लब अटारी, यूथ क्लब भिल्लोवल पक्का चोगावां ने जिला अमृतसर के अपने अपने विकास खंडो में जोर शोर से कार्यक्रम को करवाने एवं लोगो के बीच जागरूकता फ़ैलाने का प्रण लिया है
कार्यक्रम की शुरआत करने के दौरान राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक सावर सिंह, पिंकी, ब्रजेश शर्मा, लवप्रीत, अर्जुन, सूरज, अमनप्रीत कौर, महकदीप कौर,रबिसा, शमशेर सिंह,प्रताप सिंह, नीलू, मनजिंदर कौर, नरिंदर कौर उपस्तिथ रहे

Check Also

स्कूल ऑफ एमिनेंस में स्वीप गतिविधियों के तहत चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 23 अप्रैल 2024– डिप्टी कमिश्नर अमृतसर घनशाम थोरी और अतिरिक्त कमिश्नर …