कल्याण केसरी न्यूज़ , 17 अगस्त: मुख्य मंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से नशों के ख़ात्मे के लिए गठित किये गए पुलिस के विशेष दस्ते ऐस.टी.ऐफ़. बार्डर रेंज अमृतसर ने सरहदी पट्टी में से 3किलो 120 ग्राम हेरोइन निर्यात की है जिसकी अंतरराष्ट्रीय मंडी में सेमत 15 करोड़ रुपए से अधिक है। यह जानकारी देते बार्डर रेंज के सहायक इंस्पेक्टर जनरल कुलजीत सिंह ने बताया कि हमारे डी.ऐस.पी. सिकन्दर सिंह का नेतृत्व नीचे विशेष ओपरेशन दौरान यह नशीला पदार्थ निर्यात किया गया। उन्होंने बताया कि 14 अगस्त को हम मुकदमा नं: 131 अधीन नामज़द गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र सुच्चा सिंह निवासी झंझिया कलाँ, थाना फतेहगढ़ चूड़ियाँ हाल निवासी रट, थाना सरहाली, ज़िला तरन तार की तरफ से बतायी गई जगह जो कि अंतरराष्ट्रीय बार्डर पर पड़ता गाँव कमालपुरा था में पाकिस्तानी समगलरें की तरफ से भेजी हेरोइन बी.ऐस.ऐफ़ को साथ ले कर निर्यात की। उन्होंने बताया कि उक्त जगह सरहदी पट्टी में होने के कारण हमें बी.ऐस.ऐफ़ की सहायता लेनी पड़ी और कथित दोोशी की तरफ से बतायी गई जगह की तलाशी दौरान हेरोइन निर्यात हुई, जिसका वज़न 3किलो 120 ग्राम हुहैं। उन बताया कि इस सम्बन्धित कथित मुलजिम ख़िलाफ़ ऐन.डी.पी.ऐस. एक्ट अधीन केस दर्ज करके जाँच जारी है।
Check Also
मिलकर करना होगा किसानों की समस्या का हल – सांसद औजला
गुरजीत सिंह औजला ने मुद्दों के हल के लिए बीजेपी नेता तरणजीत संधू से की …