Breaking News

हर साल कि तरह इस साल बि माता चिंतपूर्णी जी का सलाना मेला मंदिर चिंतपूर्णी नमक मंडी में बड़ी श्रद्धा एवं धूम धाम से मनाया गया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,17 अगस्त : आज हर साल कि तरह इस साल माता चिंतपूर्णी जी का सलाना मेला मंदिर चिंतपूर्णी नमक मंडी में बड़ी श्रद्धा एवं धूम धाम से मनाया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद विकास सोनी ने पहुंच कर माता चिंतपूर्णी जी का आशीर्वाद लिया और मंदिर कमेटी ने पार्षद विकास सोनी को सम्मानित किया।इस मौके पर पार्षद विकास सोनी ने अपने शब्दों का प्रगटावा करते हुए कहा कि हम सभी को इसी तरह मिल झुल कर सभी धार्मिक उत्सव मनाने चाहिए जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी को उनके द्वारा दिखाएं गए मार्ग पर चलने कि प्रेरणा मिलती रहे।इस मौके पर युवा नेता परमजीत सिंह चोपड़ा,संदीप महाजन,प्रदान मोहन लाल अरोड़ा,,राजीव कुमार विकी,हर्ष मनचंदा,शोभित बब्बर,हरिओम काली,अश्वनी कुमार,बोबी कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …