सातवां मेगा रोज़गार मेला 9सितम्बर से शुरू – ज़िलाधीश

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 7सितम्बर —-पंजाब सरकार की तरफ से चलाए जा रहे घर -घर रोज़गार और कारोबार मिशन के अंतर्गत 9सितम्बर से 17 सितम्बर 2021 तक वें राज स्तरीय मेगा रोज़गार मेला आयोजित किये जाएंगे। ज़िलाधीश गुरप्रीत सिंह खहरा ने जानकारी देते बताया कि रोज़गार ब्यूरो अमृतसर की तरफ से सितम्बर महीनो में पाँच मेगा रोज़गार मेले लगाए जाएंगे। पहला रोज़गार मेला 9सितम्बर 2021 को सरकारी बहु -तकनीकी कालेज छेहरटा में लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो, अमृतसर की तरफ से इन रोज़गार मेलों के लिए 15000 से ज़्यादा अशामियें इकट्ठे की गई हैं, जिन की शैक्षिक योग्यता दसवीं से ले कर पोस्ट ग्रैजुएट तक होगी। उन्होंने बताया कि 10 सितम्बर 2021 को ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो, अमृतसर, 14 सितम्बर 2021 को सरकारी आई.टी.आई,अजनाला, 16 सितम्बर 2021 को ब्लाक विकास और पंचायत दफ़्तर रईआ और 17 सितम्बर 2021 को ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो अमृतसर में होगा। इन मेलों में हिस्सा लेने के लिए pgrkam.com पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी के लिए प्रारथी ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो,अमृतसर के हेल्पलाइन नं: 9915789068 और संपर्क किया जा सकता है।

Check Also

प्राप्त शिकायतों का 30 मिनट के अंदर समाधान करने का आदेश दिया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 08 मई: आगामी लोकसभा चुनावों के लिए लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अमृतसर …