श्री राम आश्रम पब्लिक स्कूल, द मॉल,अमृतसर में अध्यापक दिवस उल्लासपूर्वक मनाया गया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,10 सितम्बर : विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा कोविड-19 महामारी के चलते सरकार के निर्देशानुसार घर पर सुरक्षित रह कर ऑनलाइन वीडियो द्वारा विभिन्न – विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया तथा अपनी खुशी व उत्साह दर्शाया l कक्षा नर्सरी से लेकर पांचवी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने अपनी अद्भुत कला के माध्यम से अध्यापक दिवस को भारतीय संस्कृति के रूप में प्रस्तुत किया l विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने वीडियो द्वारा अपने अध्यापकों के प्रति अपना प्रेम व सम्मान प्रकट किया l कक्षा पाँचवी के विद्यार्थियों द्वारा एक नाटिका तथा नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसमें अध्यापक का हम सबके जीवन में महत्व दर्शाया गया तथा अध्यापकों को अपना प्रेम व सम्मान अर्पित किया l कक्षा तृतीय के विद्यार्थियों ने विभिन्न स्लोगन व नारो द्वारा अध्यापकों को अध्यापक दिवस की बधाई दी l
                  अध्यापक दिवस के उपलक्ष्य पर नवदीप सूरी IFS(Director new Economic Diplomacy at  Observer Research Foundation and co- chair of FICCI National committee) जी मुख्यातिथि रहे l विद्यालय की प्रधानाचार्या विनोदिता संख्यान जी,सचिव सतीश बांसल, चीफ एडमिनिस्ट्रेटर संजय महाजन जी ने मुख्यlतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया तथा सभा को उनके जीवन में प्राप्त उपलब्धियों के बारे में बताते हुए स्कूल की उपलब्धियों तथा अध्यापकों द्वारा प्राप्त विभिन्न पुरस्कारों के बारे में बताया l मुख्यlतिथि ने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षिकों द्वारा दिए गए ज्ञान के लिए हम हमेशा आभारी रहेंगे l शिक्षक ही बच्चों में नैतिक गुणों का विकास करके समाज व देश का विकास कर सकते है l उन्होंने संपूर्ण साक्षरता, लड़कियों की शिक्षा पर ज़ोर तथा तकनीकी का शिक्षा में प्रयोग के बारे में बताया l
                                          विद्यालय के प्रधानाचार्या विनोदिता संख्यान जी ने संपूर्ण अध्यापकों को अध्यापक दिवस की बधाई दी तथा विद्यार्थियों के किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस वर्ष घर पर रहकर भी विद्यार्थियों ने प्रशंसनीय प्रयास किए हैं जोकि सराहनीय है l उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बच्चों को शस्त्र तथा शास्त्र दोनों में से शास्त्र का चयन करने की प्रेरणा दी तथा उन्हें जीवन में हमेशा सही शब्दों का चयन करने की सीख दी l भाषा का प्रभाव व्यक्ति के व्यक्तित्व पर पड़ता है इसलिए शब्दों का चयन बहुत महत्व रखता है l
            विद्यालय के सचिव (secretary) सतीश बांसल जी ने अध्यापक दिवस की बधाई देते हुए शिक्षकों का आभार व्यक्त किया तथा बच्चों के किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि एक शिक्षक ही छात्रों को निस्वार्थ भाव से शिक्षा प्रदान कर सकता हैl शिक्षक अभिभावकों से भी महान होता है l अभिभावक एक बच्चे को जन्म देते हैं वही शिक्षक उसके चरित्र व भविष्य को उज्ज्वल बनाते हैं l इस उपलक्ष्य पर श्री राम आश्रम पब्लिक तथा सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मैनेजमेंट कमेटी, प्रधानाचार्य तथा अध्यापक भी उपस्थित रहे l

Check Also

श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (बोर्ड) के आगामी चुनाव के लिए वोट डालने के लिए 21 सितंबर और 22 सितंबर को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे – उपायुक्त

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 20 सितंबर 2024–श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (बोर्ड) के चुनाव हेतु अधिक …