संत निरंकारी भवन रानी का बाग में 300 लोगों को लगाई कोरोनारोधी वैक्सीन

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,18 सितम्बर ; सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से संत निरंकारी मिशन मानवता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहा है | कोरोना काल की विषम परिस्थिति में भी अपनी सेवाओं को निरंतर निभा रहा है |

इसी श्रंख्ला के अंतर्गत आज संत निरंकारी भवन रानी का बाग में अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर ग्वाला मंडी के डॉक्टर तनवीर कौर एव उनकी टीम देखरेख में कोविड़ -19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया | जिसमें 18 वर्ष के ऊपर उपस्तिथ सभी लाभार्थियों ने टीके की पहली और दूसरी डोज़ लगवाई | इस शिविर में लगभग 300 लोगो ने टीका लगवाया |

शिविर में संत निरंकारी मिशन के जनरल सेक्रेटी ,आदरणीय सुखदेव सिंह जी सम्मिलित थे | उन्होंने कहा की संत निरंकारी मिशन सदैव ही मानवता के कल्याण के लिए सेवाए प्रदान कटा रहा है | जिसमें रक्तदान कैंप , ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर ,कोविड केयर सेंटर आदि सेवाओं के साथ कई जरुरतमंद लोगो की सहायता भी कर रहा है |
सतगुरु माताजी की शिक्षाए भी यही है कि नर सेवा नारायण पूजा | उनके मार्गदर्शन पर चलकर मिशन निरंतर अपनी सेवाओं को निभा रहा है |

Check Also

स्कूल ऑफ एमिनेंस में स्वीप गतिविधियों के तहत चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 23 अप्रैल 2024– डिप्टी कमिश्नर अमृतसर घनशाम थोरी और अतिरिक्त कमिश्नर …