नेहरू युवा केंद्र द्वारा मनाया गया स्वच्छ भारत अभियान

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 1 अक्टूबर 2021 :भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश के सभी राज्य वकेंद्र शासित प्रदेशों के 744 जिलों में आज दिनांक 01 अक्टूबर 2021 को स्वच्छ भारत अभियान (1अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2021) को प्रारंभ किया गया|

इस कार्यक्रम को नेहरू युवा केंद्र अमृतसर ने जिला अमृतसर के कंपनी बाग अमृतसर में आयोजित करवाया कार्यक्रम के मुख्य मेहमान जिला अमृतसर के वार्ड सं. 10 के काउंसलर सोनू दत्ती जी रहे, कार्यक्रम के अन्य मेहमान खुशपाल जी थे कार्यक्रम के आयोजन के प्रारंभ युवायो के मध्य स्वच्छ भारत अभियान प्रचार सामग्री का वितरण किया गया इसके पश्चात् राष्ट्रगान करवाया गया |

इसके पश्चात् नेहरू युवा केंद्र अमृतसर के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक रोहिल कुमार कट्टा ने इस कार्यक्रम के उद्धेश्य के बारे में बताते हुए युवायो अपने आस के पास के क्षेत्र एवं आज दिनांक को प्रारम्भ किये जाने के उद्देश्य के बारे में बताया युवायो को इस अभियान में योगदान देने एवं अपने आस के पास के क्षेत्र को साफ करने एवं वहें से प्लास्टिक इकट्टा करने का संकल्प दिलवाया |

इसके पश्चात् उन्होंने बताया की नेहरू युवा केंद्र अमृतसर ने कार्यक्रम को जिला अमृतसर के सभी 9विकास खंडो के कम से कम 150 गांवो में आयोजित करते हुए जिला अमृतसर से लगभग 11000 किलो प्लास्टिक इकट्टा करने का लक्ष्य लिया है| कार्यक्रम की अगली कड़ी में कार्यक्रम के मुख्य मेहमान काउंसलर सोनू दत्ती जी एवं अन्य मेहमान खुशपाल जी का नेहरू युवा केंद्र अमृतसर की जिला युवा अधिकारी आकांक्षा महावरिया की और से सम्मान किया गया |

इसके पश्चात् सभी मेहमानों अधिकारियो एवं युवा स्वयंसेवकों साथ ही साथ विभिन क्षेत्रों से पधारे हुए युवायो के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को श्रद्दांजलि देकर पुष्प अर्पित किये गए। इसके पश्चात् सभी मेहमानों अधिकारियो एवं युवायो द्वारा कम्पनी बाग अमृतसर के हर क्षेत्र से प्लास्टिक को इकट्टा करना प्राम्भ किया इस दौरान नेहरू युवा केंद्र अमृतसर के साथ फिनिश सोसायटी अमृतसर भी सहायक तौर पर शामिल हुयी | नेहरू युवा केंद्र अमृतसर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं सभी ने मिलकर 150 किलो प्लास्टिक को कंपनी बाग अमृतसर से एकत्र किया एकत्र किये हुए इस प्लास्टिक को नेहरू युवा केंद्र अमृतसर द्वारा माननीय जिला उपायुक्त गुरप्रीत सिंह खैरा की अध्यक्षता में बनायी गयी कमेटी के निर्नय के आधार पर फिनिश सोसायटी अमृतसर को प्रदान किया

Check Also

श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (बोर्ड) के आगामी चुनाव के लिए वोट डालने के लिए 21 सितंबर और 22 सितंबर को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे – उपायुक्त

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 20 सितंबर 2024–श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (बोर्ड) के चुनाव हेतु अधिक …