Breaking News

स्वच्छ भारत अभियान में एकत्र किया 1500 किलो प्लास्टिक और अन्य प्रकार का कचरा

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 8 अक्टूबर: भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश के सभी राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों के 744 जिलों में स्वच्छ भारत अभियान (1 अक्टूबर 2021से 31 अक्टूबर 2021) चलाया जा रहा है|

इस कार्यक्रम को नेहरु युवा केंद्र अमृतसर ने जिला अमृतसर के 200 गाँवो में इस अभियान को चलाने एवं कम से कम 11000 किलो प्लास्टिक इकठ्ठा करने का लक्ष्य निर्धारित किया था
कार्यक्रम के बारे में जिला युवा अधिकारी आकांक्षा महावरिया ने बातचीत में बताया की आज दिनांक 08/10/2021 तक जिला अमृतसर के लगभग 50 गाँवो में चलाया गया है |

इस अभियान के माध्यम से लगभग 1500 किलो प्लास्टिक एवं अन्य प्रकार का कचरा इकठ्ठा किया | कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओ को इस अभियान में योगदान देने एवं अपने आस पास के क्षेत्र को साफ करने एवं वहां से प्लास्टिक इकट्टा करने का संकल्प दिलवाया | अभी तक जिला अमृतसर के विभिन्न गाँवो में करवाई गयी स्वच्छ भारत अभियान की गतिविधियों में भिल्लोवल पक्का, टंगरा, मुच्छल, टाहली साहिब,निब्बर विंड, बोठंगढ़, कलर बाला पाई , मकबूलपूरा,तरसिका, वेरका, गुरवाली, सुपारीविंड,डिंग नंगल, इब्बन खुर्द, रामदास, कोट गुरबक्श, निज्जर, मचिवाल, इब्बन कलां,दशमेश नगर, हरसा छीना , कालेके, फेरुमान, हॉस्पिटल वेरका , घोनेवाल, भोर्ची राजपुताना, दादुपुर, जंडे, रय्या बी. डी पी ओ कार्यालय, वजीर भुल्लर, भोर्ची ब्राहमण एवं मध् इत्यादि मुख्य स्थान रहे

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …