भारत सरकार द्वारा जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन अमृतसर में करवाया गया!

कल्याण केसरी न्यूज़ ,13 दिसंबर : कार्यक्रम की मुख्य मेहमान कॉलेज की निदेशक डॉ मंजू बाला रही एवं अन्य मेहमान कॉलेज डीन डॉ मोहिंदर संगीता जी रही जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ मनिंदर सिंह, सुदेश नंदा एवं नीलम प्रभा रही रोहिल कुमार कट्टा ने बताया कि सबका साथ, सबका विशवास,  सबका विकास, सबका प्रयास,  के अंतर्गत  देश भगती एवं राष्ट्रीय निर्माण के विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन का उद्देश्य भाषण एक ओर सार्वजनिक रूप से अपनी प्रस्तुति कौशल और बोलने की कला का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करती है दूसरी ओर पूरे युवा समुदाय के बीच स्वस्थ वातावरण बनाने के लिए भारत में युवाओं के बीच स्वस्थ सकारात्मक बातचीत को बढ़ावा देना जिस से कि उन्हें अपने नेतृत्व गुणों को विकसित करने और परिष्कृत करने में भी सुविधा हो

जिला स्तर की इस भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने विचार रखे एवं निर्णायक मंडल के द्वारा कार्यक्रम के अंत में विजेताओ की घोषणा की गयी, इस जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के विजेताओ में सुश्रो समृद्धि टंडन पुत्री नीरज टंडन, स्वरुप रानी महाविद्यालय से प्रथम स्थान पर रही! सतीश कुमार पुत्र राजेश कुमार खालसा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी महाविद्यालय से दुसरे स्थान पर रहे तथा सुश्री शाइना पडवाल पुत्री चरणजीत सिंह खालसा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी महाविद्यालय से तृतीय स्थान पर रहीलेखा एवं कार्यक्रम सहायक रोहिल कुमार कट्टा ने बताया की विजेताओ में प्रथम विजेता को 5000 रूपये दिवितीय विजेता को 2000 रुपये एवं तृतीय विजेता को 1000 रूपये की राशी प्रदान कर पुरुस्कृत किया जायेगा 

Check Also

स्कूल ऑफ एमिनेंस में स्वीप गतिविधियों के तहत चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 23 अप्रैल 2024– डिप्टी कमिश्नर अमृतसर घनशाम थोरी और अतिरिक्त कमिश्नर …