एस.सी. और बी.सी परिवारों को करीब क्रोड़ 77 लाख के बांटे कर्ज माफी सर्टीफिकेट

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 18 दिसंबरः पंजाब सरकार ऐस.सी और .बी.सी वर्ग की भलायी के लिए वचनबद्ध है और मुख्यमंत्री पंजाब स. चरणजीत सिंह चन्नी की तरफ से तीन महीनों के अंदर
अंदर 60 से ज्यादा लोक हितकारी फैसले लिए और उनको जमीनी स्तर पर लागू किया है।

इन शब्दों का प्रगटावा राज कुमार वेरका डाक्टरी शिक्षा और अनुसंधान मंत्री पंजाब की तरफ से आज स्थानीय पी.डब्ल्यू.रैस्ट हाउस में अमृतसर और तरन तारन के ऐस.सी और बी.सी परिवारों को लगभग क्रोड़ 77 लाख रुपए के कर्ज़ माफी के सर्टिफिकेट बांटने के समय किया।

वेरका ने कहा की जिन ऐस.सी और बी.सी परिवारों की तरफ से 50 हजार रुपए तक के कर्जे लिए गए थे, को पूरी तरह माफ कर दिया है। उन्होंने बताया की अमृतसर जिले के ऐस.सी कोरर्पोशन से 1113 परिवारों के 50 हजार रुपए के क्रोड़ 43 लाख 48 हजार रुपए, बी.सी कोरर्पोशन से 222 लाभपात्रियों के 50 हजार रुपए के कर्ज़े जिनकी राशि 99 लाख 16 हजार 103 रुपए और जिला तरन तारन के 298 बी.सी परिवारों के क्रोड़ 35 लाख 34 हजार 815 रुपए के कर्ज माफ करके सर्टिफिकेट दिए गए हैं। कैबिनेट मंत्री राज कुमार वेरका ने कर्ज माफी के सर्टिफिकेट बाँटने के मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुये कहा की मुख्यमंत्री चन्नी ने बिजली के क्षेत्र में कई रास्तों से एकतरफ हट के फैसले लिए गए हैं जिनमें किलोवाट तक वाले घरेलू खपतकारों के बकाए माफ किये गए जिससे लाख परिवारों को 1500 क्रोड़ रुपए की राहत मिली।

इसी तरह किलोवाट तक वाले घरेलू खपतकारों के लिए प्रति यूनिट रुपए की कटौती की गई जिससे लाख परिवारों को 3316 क्रोड़ रुपए की राहत मिली। इनके इलावा उनकी सरकार कीतरफ से बिजली खरीद समझौते भी रद्द करने का फैसला किया गया जिसके सम्बन्धमें पंजाब विधान सभा में बिल के पास किये जा चुके हैं। वाजिब दरों पर निर्विघ्न बिजली स्पलायी करने को यकीनी बनाने की कोशिश के तौर पर पंजाब सरकार ने 250 मेगावाट सौर ऊर्जा कम दरों 2.33 रुपए से 2.34 रुपए प्रति यूनिट खरीदने का फैसला किया है जिस के लिए टेंडर सूबा सरकार ने स्वीकृत कर लिए हैं। यह कीमतें पिछली अकाली -भाजपा सरकार की तरफ से किये बिजली खरीद समझौतों से 87 प्रतिशत कम हैं जो 17.91 रुपए प्रति यूनिट थी। इसी तरह ग्रामीण विकास के सम्बन्ध में लाल लकीर के अंदर लोगों को मालकी हक देने के लिए ‘मेरा घर, मेरे नाम ’ स्कीम लागू की गई जिसके अंतर्गत गांवों के 4846 घरों को लाभ दिया जा चुका है जबकि दिसंबर, 2022 तक लाल लकीर के अंदर सभी घरों को शामिल कर लिया जायेगा। इसी तरह ग्रामीण इलाकों में योग्य परिवारों को 5-5मरले के प्लाट अलाट करने का काम जंगी स्तर परचल रहा है।

वेरका ने कहा की उनकी सरकार ने पंचायतों की जल सप्लायी स्कीमों के सम्बन्ध में 1168 क्रोड़ रुपए के बिजली बिलों के बकाए भी माफ कर दिए हैं और साथ ही इन जल सप्लायी स्कीमों के भावी बिजली बिल भी सरकार की तरफ से अदा किये जाएँगे। इसी तरह ग्रामीण जल सप्लायी (आरडबल्यूएस) कुनैकशनों के लिए महीनावार वाटर सर्विस चार्जिज़ भी 166 रुपए से घटा कर 50 रुपए कर दिए गए हैं। इस तरह के सभी फैसले सभी वर्गों के लिए किये गए हैं और सरकार हरेक
वर्ग की भलायी के लिए वचनबद्ध है। वेरका ने कहा की अपने विकास कामों की वजह से ही कांग्रेस सरकार 2022 में फिर सत्ता में आयेगी। इस मौके पर रॊमन‌ बख़्सी सीनियर डिप्टी मेयर, डी एम एस.सी. कोरर्पोशन दलजीत कोर, करमजीत सिंह सेखो, जिला अधिकारिता और न्याय
अधिकारी संजीव मँन्न के अलावा बड़ी= संख्या में लोग उपस्थित थे।

Check Also

लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी-जिला निर्वाचन अधिकारी कल से भर सकेंगे पर्चा

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 6 मई ; अमृतसर लोकसभा क्षेत्र का चुनाव लड़ने के लिए …