Breaking News

श्री दरबार साहब घटना के दोषी का नहीं मिला कोई सुराग -पुलिस कमिशनर

कल्याण केसरी न्यूज़ अंमृतसर 20 दिसंबर : -18 दिसंबर को श्री दरबार साहब में शाम की आराधना पाठ के समय न मालूम व्यक्ति की तरफ से जंगला पार कर कर बदनियत के साथ की गई कोशिश, जिस को मौके पर उपस्थित सेवकों ने नाकाम कर दिया था , पूछताछ के दौरान मौत हो गई थी|

परन्तु आज तीन दिन बीत जाने के बावजूद भी उक्त अनजाने दोषी की पहचान पुलिस नहीं कर सकी। न ही उस के पास से कोई ऐसा दसातवेज़ या पहचान पत्र मिला है, जिस आधार पर पुलिस केस की तय तक पहुँचती। पुलिस कमिशनर डा. सुखचैन सिंह गिल ने इस कथित दोषी की पहचान के लिए लोगों के पास से सहयोग लेने के आशो के साथ उक्त व्यक्ति की तस्वीर जो कि कंपलैक्स के वीडियो कैमरों ने कैद की थी।

उन्होंने बताया कि इस सम्बन्धित पड़ताल करने के लिए स्पैशल इन्नवैस्टीगेशन टीम गठित कर दी गई है, जो कि लगातार इस केस की पड़ताल कर रही है, परन्तु अब तक की कोशिशों में से ऐसा कोई सुराग नहीं मिला, जो कि उक्त व्यक्ति की शिनाख़्त करवा सके। डा. गिल ने बताया कि इस न मालूम दोषी ख़िलाफ़ मुकदमा नंबर 253 तारीख़ 19 -12 -2021 जुर्म 295 -ए, 307 आई:पी:सी थाना ई डिविज़न में दर्ज कर लिया गया है और इस दोषी की पहचान के लिए और पारिवारिक पृष्टभूमि की जानकारी लेने के लिए दोषी की फोटो को जनतक किया जा रहा है। उन्होंने अपील की कि यदि किसी व्यक्ति को इस सम्बन्धित जानकारी हो तो पुलिस कमिशनर के मोबायल नं: 97811 -30101, 99157 -01100, परमिन्दर सिंह भंडाल डी:सी:पी लगा एंड आर्डर के मोबायल नं: 95524 -00001 और सर हरपाल सिंह ए:डी:सी:पी -3के मोबायल नं: 98760 -19099 और जानकारी दे सकता है। उन्होंने बताया कि जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …