Breaking News

रोजगार ब्यूरो के सहयोग के साथ आत्म निर्भर अभियान के तहत युवाओ के उन्नत भविष्य के करियर सलाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,8 March 2022 : नेहरू युवा केंद्र अमृतसर, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उधम एवं रोजगार कार्यालय के उप निदेशक विक्रमजीत गिल रहे कार्यक्रम के अन्य वक्ता जिला रोजगार कार्यालय से सतिनदर सिंह साथ ही साथ जिला करियर परामर्श अधिकारी जसबीर सिंह, एवं जिला करियर सलाहकार गौरव कुमार रहे |

कार्यक्रम का शुभारंभ नेहरू युवा केंद्र अमृतसर की जिला युवा अधिकारी आकांक्षा महावरिया के भाषण के साथ किया उन्होंने सभी मेहमानों के स्वागत के पश्चात कार्यक्रम के प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र संगठन एवं साथ ही साथ इस कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे मे अवगत करवाया
इसके पश्चात जिला रोजगार कार्यालय के उप निदेशक ने युवाओ के साथ अपने शब्द साझा किए एवं उन्हे जिला रोजगार कार्यालय की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे मे बताया |

इसके पश्चात सतीनदर सिंह जी ने प्रतिभागियों को पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही हर घर रोजगार योजना से जुडने एवं इसकी कार्यप्रणाली के बारे मे बताया | जसबीर सिंह एवं गौरव कुमार ने प्रतिभागियों को भविष्य मे अर्जित की जा सकने वाली उपलब्धियों के बारे मे बताया और युवाओ के प्रश्नों पर उत्तर प्रदान कर उन्हे सही करियर का चुनाव करने एवं चुनाव किए गए करियर मे सफल होने के लिए सलाह प्रदान की इस कार्यक्रम मे नेहरू युवा केंद्र अमृतसर के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक रोहिल कुमार कट्टा के साथ नेहरू युवा केंद्र अमृतसर की विभिन्न युवा मंडलों से आए हुए युवा एवं साथ ही साथ जिला प्रशासन अमृतसर की ओर से जिला रोजगार कार्यालय के माध्यम से चलाए जा रहे कौशल विकास केंद्रों से लगभग 70 युवा उपसतिथ हुए |

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …