कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 26 मार्च : खत्री सोनी बिरादरी के जठेरो की वार्षिक मेल कल 27 मार्च रविवार को गांव मोहलोंवाली निकट श्री ध्यानपुर धाम जिला गुरदासपुर में बडी श्रदा, धूमधाम व हर्षोल्लास से होगी । यह जानकारी प्रमुख समाज सेवी संस्था परोपकार के प्रमुख अश्वनी सोनी, ओम प्रकाश सोनी, विजय सोनी,अशोक सोनी, कृष्ण सोनी,राहुल सोनी, रविंद्र सोनी, अरुण सोनी, प्रेम सोनी, सुरेंद्र पाल सोनी, पंकज सोनी, अजय सोनी, विक्की सोनी, राम प्रकाश सोनी, केशव सोनी इत्यादि ने देते हुए बताया की हर साल की तरह इस वर्ष भी माता सत्योती देवी जी के मंदिर गांव मोहलोवाली में जोड मेला मनाया जाएगा । रविवार 27 मार्च को सुबह 9 बजे हवन यज्ञ होगा। दोपहर एक बजे अटूट लंगर लगाया जाएगा। अश्वनी सोनी ने खत्री सोनी बिरादरी व संगत से अपील की है कि वह मेल मे बढचढ कर हिस्सा लेकर माता रानी जी का आशीर्वाद प्राप्त करे ।
Check Also
मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह
कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र
