Breaking News

पंजाब में सुरक्षा वापसी व कटौती पर पुनर्विचार करें सीएम भगवंत मान, वीरेश शांडिल्य ने भेजा पत्र

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर,28 मई : एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा सुरक्षा की कटौती व सुरक्षा वापसी लेने पर उन्हें पत्र भेजा और पत्र में कहा कि जो पंजाब के पूर्व डीजीपी,पूर्व मंत्रियों ,पूर्व पुलिस अधिकारियों, पूर्व विधायकों व अन्य धार्मिक संगठनों के लोगों की सुरक्षा वापिस लेने व कटौती करने के आदेश दिए है उसपर भगवंत मान पुनर्विचार करें क्योंकि आम आदमी पार्टी सरकार को कमजोर करने के लिए खालिस्तानी ताकतें , बब्बर खालसा आतंकी संगठन व पाकिस्तानी संगठन कमजोर करना चाहते है ।

शांडिल्य ने कहा मुख्यमंत्री भगवंत मान को यह नहीं भूलना चाहिए कि पंजाब आतंकवाद की आग के काले दौर को झेल चुका है और आज भी पंजाब में आतंकी संगठन सक्रिय है इसका ताजा उदहारण मोहाली हवाई ब्लास्ट व इससे पहले पठानकोट हमला,लुधियाना ब्लास्ट व पंजाब में आतंकियों का मिलना है । उन्होंने कहा लगातार पंजाब ने आतंकी गतिविधियां चल रही है और जिस पंजाब में सबसे सुरक्षित सिविल सचिवालय में पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह को मानव बम बनकर उड़ा दिया गया ऐसे में पंजाब जैसे राज्य में सुरक्षा हटाना या सुरक्षा में कटौती करने के एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया पक्ष में नहीं है । सुरक्षा के अभाव से कोई व्यक्ति मौत के मुंह में जाता है तो इससे पूरे देश में भगवंत मान सरकार की बदनामी होगी । वीरेश शांडिल्य ने कहा पंजाब सरकार को यह भी नहीं भूलना चाहिए कि एक सिपाही से लेकर पंजाब के आईपीएस अधिकारियों तक ने पंजाब में आतंकवाद के खात्मे के लिए अपनी शहादत दी है । सरकार अगर यह मानती है तो पंजाब में अब आतंकवाद नही है इस बारे श्वेत पत्र जारी इसको लेकर किया जाए फिर सुरक्षा वापसी का एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया स्वागत करेगी ।शांडिल्य ने कहा भगवंत मान से अपील की है कि इससे पहले पंजाब की अमन और शांति को भंग करने व भगवंत मान सरकार को भंग करने की आतंकवादी देशविरोधी ताकतें व एंटी सोशल एलिमेंट षड्यंत्र रचे उससे पूर्व केंद्र व राज्य की आईबी रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा वापिस लेने की पहल की जाए ताकि आतंकवादियों के मंसूबे पूरे ना हो । शांडिल्य ने कहा जिस राज्य का मुख्यमंत्री बब्बर खालसा ने मौत के मुंह में धकेला उस राज्य में सुरक्षा को वीआईपी की दृष्टि से नहीं देखना चाहिए ।

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …