Breaking News

विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर आयोजित साइकिल रैली में लगभग 150 साइकिल चालकों ने भाग लिया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 15 जून  2022—नेहरु युवा केंद्र अमृतसर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला प्रशासन अमृतसर के  सहयोग से आज विश्व साइकल दिवस के मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत इंडिया गेट अमृतसर से खंडवाला चौक तक साइकल रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरप्रीत सिंह एसडीएम 2 अमृतसर थे जिन्होंने साइकिल चालकों को हरी झंडी दी और स्वयं साइकिल चलाकर साइकिल चालकों का मार्गदर्शन भी किया। इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी जुगराज सिंह, साइकिल चालक कोच सिमरप्रीत सिंह, निदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन, सियाम सुंदर कश्यप सेवानिवृत्त राज्य निदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन, तजिंदर सिंह राजा सचिव रेड क्रॉस सोसायटी अमृतसर, डॉ. मलकीत मान सहायक संचालक युवा सेवाएं इंद्रवीर सिंह जिला खेल अधिकारी अमृतपाल सिंह चहल एसडीओ प्रदूषण भी उपस्थित थे।

नेहरु युवा केंद्र अमृतसर की ओर से आयोजित किये गए इस कार्यक्रम में कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रगान का आयोजन किया गया इसके पश्चात साइकल के उपयोग को बढाने एवं प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य के साथ आयोजित किये गए इस कार्यक्रम में उत्तरी क्षेत्र संस्कृति केंद्र, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से स्वच्छ भारत अभियान पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गयी  इसके पश्चात नेहरु युवा केंद्र अमृतसर की जिला युवा अधिकारी आकांक्षा जी ने मुख्य मेहमान हरप्रीत सिंह आई ए एस एवं अन्य मेहमानो का सम्मान किया गया इस कार्यक्रम में 150 से अधिक युवाओ ने साइकलो के साथ भाग लिया आजादी के अमृतसर महोत्सव के विषय के साथ आयोजित किये गए इस कार्यक्रम में साइकलो को तीन रंगों के गुब्बारों, राष्ट्रीय तिरंगे, एवं साइकल के उपयोग के पोस्टरों के साथ सजाया गया, एवं राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ साइकल का प्रयोग कर प्रदुषण कम करने के विचारो का प्रचार किया गया कार्यक्रम में कुल 150 लोगो ने भाग लिया एवं कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं जलपान सामग्री का वितरण किया गया नेहरु युवा केंद्र अमृतसर की ओर से इस कार्यक्रम में  लेखा एवं कार्यक्रम सहायक रोहिल कुमार कट्टा, एम् टी एस बाज सिंह के साथ, यूथ वालंटियर अजय कुमार, शमशेर सिंह, रोबनजीत सिंह, रमनदीप सिंह, लवप्रीत सिंह, ब्रजेश, नरिंदर कौर, मनजिंदर कौर, नितिनजीत सिंह, गुरपाल, गुरसेवक सिंह, मंदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, जुगराज सिंह मौजूद रहे

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …