कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 20 अगस्त ; श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर शहर के अलग अलग धार्मिक स्थानों पर जन्माष्टमी बङी श्रद्धा व धूम धाम से मनाया गया।इस मौके पूर्व उप मुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी ने शहर के कई स्थानों पर मुख्य मेहमान के रूप में पहुंच कर हाजिरी भरी और श्री कृष्ण जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।इस मौके श्री सोनी ने कहा कि हम सभी को इसी तरह मिल झूल कर सभी धार्मिक त्यौहार मनाने चाहिए जिससे हमारे आने वाली पिङ़ी को अपने गुरु साहिबान द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने की शिक्षा मिलती रहे।इस मौके अश्वनी कुमार पप्पू,पार्षद विकास सोनी,राजी महाजन,महेश खना,परमजीत सिंह चोपड़ा,गुरुदेव सिंह दारा,विकी दत्ता, कपिल महाजन,गौरव भल्ला,रमन तलवार,विशाल गिल,लखन शर्मा,शीशा महंत,मनमोहन कुंद्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Check Also
मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह
कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र
