Breaking News

दशहरा कमेटी राम नगर कलोनी के सभी सदस्यो की ओर से दशहरे के उपलक्ष्य में मीटिंग की

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 12 सितम्बर ; आज वार्ड नंबर 55 के अधीन आते इलाके इस्लामाबाद में पार्षद सुरिन्दर कुमार शिंदा के दफ्तर में दशहरा कमेटी राम नगर कोलोनी के सभी सदस्यो की ओर से दशहरे के उपलक्ष्य में मीटिंग की।इस मौके पार्षद विकास सोनी विशेष रूप में हाजिर हुए।इस मौके विकास सोनी ने कहा कि राम नगर क्लोनी दशहरा कमेटी की ओर हर साल की तरह इस साल भी बदी पर नेकी की जीत के प्रतीक दशहरे के त्यौहार को बङ़ी श्रद्धा व धूम धाम से मनाया जा रहा है।

सोनी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी लोगों की सुरक्षा और बेहतर सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है।उन्होंने बताया कि पूर्व उप मुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी मुख्य मेहमान के रूप में रावन,कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतलों को अग्नि भेट करेंगे।इस मौके सुरिन्दर कुमार शिंदा ने सभी शहर वासियों को दशहरे की रोनक बङाने के लिए हार्दिक निमंत्रित दिया।इस मौके परमजीत सिंह चोपड़ा,विकास मिश्रा,सचिन भगत,इंद्रजीत सिंह,बलदेव भारद्वाज,विजय वर्मा, नरिंदर सिंह,राजू राम नगर,अजय टांगरी,राजू कुमार,राकेश शर्मा,लाली भगत,लव कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …