Breaking News

पार्षद विकास सोनी ने कटड़ा परजा में नए टूबवेल के काम का शुभारम्भ किया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,9 नवंबर ; वार्ड नो 49 में पार्षद पति सुनील कुमार कोंटि द्वारा  कटरा परजा में एक  कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! इस दौरान पार्षद विकास सोनी विशेष तोर पर वहां पहुंचे और लोगो की मुश्किलें सुनी। पार्षद विकास सोनी ने कटड़ा परजा में नए टूबवेल के काम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर पार्षद सोनी ने बताया की इस नए टूबवेल को पूर्व डिप्टी चीफ मनिस्टर ओम प्रकाश सोनी जी द्वारा पास करवाया गया था और आज इसका काम शुरू कर दिया गया। इस टूबवेल से बॉम्बे वाला खु और कटरा परजा वाले इलाके को गंदे पानी की समस्या आ रही है उसका हल होजाएगा और लोगो को पानी की दिक्कत से भी निजात मिलेगी। उन्होंने बताया की इस बोर की लगत  14 लाख रुपए है और इसकी गहराई 550 फुट होगी। इस दौरान पार्षद पति सुनील कोंटि द्वारा पार्षद विकास सोनी को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान सुनील सेठी ,अशोक कुमार ,बिटू बाबा ,दीपक महाजन ,भगवती  खन्ना ,भोला ,हैप्पी ,संजय मेहरा ,सुरेश राणा ,अश्वनी पुनी ,युद्धवीर पुरी ,पप्पू कपूर ,बीच फोटोग्राफर ,स्याल जी ,अधि उनके साथ थे।

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …