पंजाब अल्पसंख्यक आयोग की बैठक में अल्पंसख्यकों की समस्याओं पर हुई चर्चा

कल्याण केसरी न्यूज़ ; पंजाब अल्पसंख्यक आयोग की बैठक चेयरमैन प्रो. इमैनुअल नाहर की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में आयोग के सीनियर वाइस चेयरमैन डा मोहमद रफी, मेंबर डा. सुभाष थोबा, मेंबर डा. सलिल कुमार जैन, बहादुर खान, अहमद अली गुड्ड, लाल हुसैन उपस्थित थे। इस मौके पर कब्रिस्तानों के रखरखाव के लिए फंड जारी करने का प्रस्ताव पास किया गया।

जिस गांव में मुस्लिम या ईसाई समाज होने के बावजूद भी कब्रिस्तान नही है वहां कब्रिस्तान के लिए जगह देने पर भी सहमति बनी है। कब्रिस्तानों की चारदीवारी बनाई जाएगी। इसके अलावा मान्योरिटी के स्कूलों को मान्योरिटी स्टेटस का सर्टिफिकेट देने पर सहमति बनी। वेलफेयर विभाग के द्वारा बीसी का सर्टिफिकेट बनाने के संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, लेकिन अभी भी सर्टिफिकेट जारी नहीं किए जा रहे। इसके लिए जिले के डिप्टी कमिश्नरों को पत्र जारी किया जाएगा कि अल्पसंख्यकों को बीसी का सर्टिफिकेट बनाने के समय उन्हें परेशानी न आए। कुछ तहसीलदारों द्वारा इन्हें परेशान किया जा रहा है। आयोग के सदस्य इन स्कूलों का निरीक्षण करेंगे और विद्यार्थियों से बातचीत करेंगे कि उन्हें किसी प्रकार की समस्या तो नहीं आ रही। मान्योरिटी के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों में छात्रों व स्टाफ का बनता कोटा होना लाजमी होगा।मीटिंग में 2022-2023 फरवरी तक की सलाना रिपोर्ट को भी विस्तार पूर्वक तैयार करने का प्रस्ताव पास किया गया। आयोग के चेयरमैन प्रो. नाहर ने कहा कि पंजाब सरकार को पत्र लिख कर मांग की है कि प्रदेश में अल्पसंख्यकों की समस्याओं को पहल के आधार पर हल किया जाए।

Check Also

प्राप्त शिकायतों का 30 मिनट के अंदर समाधान करने का आदेश दिया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 08 मई: आगामी लोकसभा चुनावों के लिए लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अमृतसर …