Breaking News

हर साल की तरह इस साल भी अमृतसर के विभिन्न इलाकों में शिव भगतो की तरफ से बङ़ी श्रद्धा व धूम धाम से महा शिवरात्रि का आयोजन किया गया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 18 फ़रवरी; हर साल की तरह इस साल भी अमृतसर के विभिन्न इलाकों में शिव भगतो की तरफ से बङ़ी श्रद्धा व धूम धाम से महा शिवरात्रि का आयोजन किया गया।जिसके चलते पूर्व उप मुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी ने पंच रत्नमंदिर नारायण गढ़ में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच कर शोभा यात्रा रवाना की ओर भोले नाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इसके उपरांत सोनी ने कुष्ठ आश्रम में लंगर की शुरुआत कारवाई ओर हवण कुंड में आहुति भेंट कर भोले बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया और साथ ही राजू किंग् व उनके साथियों द्वारा गेट हकीमा में लगाए हुए लंगर की शुरुआत की।इस मौके अपने शब्दों का प्रयोग करते हुए । सोनी ने कहा कि हम सभी को इसी तरह  सभी धार्मिक त्यौहार मनाते रहना चाहिए जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी अपने समाज मे अमन शांति का माहौल बनाये ओर अपने गुरु साहिबान द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने की उन्हें शिक्षा मिलती रहे ।इस मौके विकास सोनी,सुरिन्दर सिंह शिंदा,परमजीत चोपड़ा,ताहिर शाह,सरबजीत सिंह लाटी,महेश खन्ना,गुरुदेव सिंह दारा,रामपाल सिंह,रमन रम्मी,प्रेम कुमार,जसविँदर सिंह जझ,प्रमोद कुमार,नवल संधू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …