Breaking News

धन धन बाबा सोभा सिंह गांव फताहपुर द्वारा हर साल की तरह इस साल भी फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन करवाया गया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 23 फरवरी – धन धन बाबा सोभा सिंह जी की सालाना बरसी  पर गुरुदवारा प्रबंधक कमेटी धन धन बाबा सोभा सिंह गांव फताहपुर द्वारा हर साल की तरह इस साल भी फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन करवाया गया । इस दौरान पूर्व पार्षद विकास सोनी जी मुख्या मेहमान के तोर पर वहां पहुंचे ।

सोनी ने रीबन काटकर मैच की शुरवात करवाई !इस दौरान सोनी ने बोलते हुए कहा की खेले हमारे जीवन में अनुशासन पैदा करती है और खिलाडी अनुशासन के दम पर ही सफलता हासिल करते है  खेले हमारे जीवन का विकास करती इससे जहाँ शरीर फिट रहता है वहीँ युवा पीढ़ी नाशियों से दूर रहती है  शिक्षा के साथ साथ खेलो का भी हमारे जीवन में अहम हैं । इस मोके कमेटी द्वारा पूर्व पार्षद विकास सोनी को सिरोपा भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इस मोके पर सरभजीत सिंह लाटी , बिक्रमजीत सिंह प्रधान ,हरपाल सिंह समरा ,जगदीप सिंह ,गुरप्रीत सिंह ,सुरजीत सिंह दविंदर सिंह काला ,सुभेदार जसपाल सिंह ,कुलदीप सिंह सेठी ,कुलदीप सिंह पन्नू ,नरिंदर ,लखविंदर सिंह संधू ,सरवन सिंह ,रमन कुमार ,गुरप्रीत मोहनी अधि उनके साथ थे। 

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …