नेहरू युवा केंद्र अमृतसर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भारत की जी -20

कल्याण केसरी न्यूज़1 मार्च अमृतसर 2023:– कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक कुंवर विजय प्रताप जी रहे, कार्यक्रम की विशिष्ठ मेहमान सरूप रानी महिला महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. प्रो. दलजीत कौर जी रही, कार्यक्रम का मंचभार प्रो. मंजीत कौर द्वारा संभाला गया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं गुरुवाणी सबद के साथ की गई, इसके पश्चात जिला युवा अधिकारी आकांक्षा ने सभी प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र संगठन एवं कार्यक्रम के बारे मे जानकारी प्रदान की, इसके पश्चात कार्यक्रम के प्रथम वक्ता डॉ निर्मल सिंह जी ने प्रतिभागियों के साथ जी-20 की अध्यक्षता के महत्व पर जानकारी प्रदान की एवं युवाओ को जी-20 के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।

इसके पश्चात कार्यक्रम की दिवितीय वक्ता प्रो मिन्ना बग्गा रही, जिन्होंने प्रतिभागियों को international year of millets 2023 की थीम पर विचार व्यक्त किए एवं उसके प्रकार, गुणों एवं उपयोग के तरीको के बारे में बताया साथ ही साथ उसी अपने जीवन की खाद्य शैली में अपनाने हेतु कहा । इसके पश्चात कार्यक्रम में Y-20 के तहत युवा प्रतिभागियो ने अपने विचार साझा किये जिसमे वलीनजोत कौर, हरनूरप्रीत कौर, चनप्रीत कौर, हिरन्या, दिया अरोरा, बिन्नी, मेघप्रीत कौर एवं तहरीन कौर ने भाग लिया । इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमे सरस्वती वन्दना, वादली पर पंजाब की लोक धुनों का वादन, पंजाबी वाद्ययंत्रो के वादन के साथ गायन, एवं गिद्दा का आयोजन किया गया । इसके पश्चात माननीय मुख्य अतिथि महोदय ने युवाओ के साथ जी-20 के विषय पर बातचीत की उन्होंने अपने भाषण में युवा प्रतिभागियों को जी-20 के महत्त्व, अमृतसर में शिक्षा के विषय पर होने वाली जी-20 की बैठक के बारे में अवगत कराया एवं नेहरु युवा केंद्र द्वारा आयोजित की जा रहे कार्यक्रमों की सराहना की इसके पश्चात कार्यक्रम के वक्ताओ, वाई-20 के युवा प्रतिभागियों, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को नेहरु युवा केंद्र अमृतसर की ओर से सम्मानित किया गया एव मुख्य अतिथि महोदय को नेहरु युवा केंद्र की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।इस् कार्यक्रम के दौरान लगभग 700 युवा प्रतिभागी कार्यक्रम मे उपसतिथ हुए, कार्यक्रम में राष्ट्रगान का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के अंत मे लेखा एवं कार्यक्रम सहायक रोहिल कुमार कट्टा ने कार्यक्रम मे पधारे सभी मेहमानों एवं युवा प्रतिभागियों के कार्यक्रम मे पधारने के लिए आभार प्रकट किया ।

Check Also

सीवेज बिलिंग शुरू हो गई है, बिल एसएमएस से भेजे जाएंगे

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 03-05-2024: अमृतसर नगर निगम अपने नागरिकों को पानी की आपूर्ति और सीवरेज …