Breaking News

आज पिंड भिलोवाल में स्थित बाबा नागा जी का सालाना मेला मंदिर कमेटी की ओर से श्रध्दा व धूम धाम से मनाया गया

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर 7 जुलाई 2023; आज पिंड भिलोवाल में स्थित बाबा नागा जी का सालाना मेला मंदिर कमेटी की ओर से बङ़ी श्रध्दा व धूम धाम से मनाया गया।इस मौके पूर्व उप मुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी हर साल की तरह इस साल भी अपने परिवार सहित मेले में हाजिरी लगाने पहुंचे।इस मौके सोनी ने ज्योति पृजलित करके समारोह की शुरुआत की ओर भगत जनों के साथ लंगर की सेवा निभाईं। इसके साथ सोनी ने परिवार सहित हवन यज्ञ में आहुति ढाल कर सरबत के भले की अरदास की।इस मौके मंदिर कमेटी ने सोनी को सरोपा भेट करके सन्मानित किया। इस मौके अशोक सोनी, विकास सोनी,राघव सोनी,शाम सोनी,सरपंच सूखा सिंह,प्रधान विपण कुमार,सुनील वोहरा,ऋषि वोहरा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …