संत निरंकारी मिशन की ओर से सरकारी मेडिकल कॉलेज में सफ़ाई अभियान

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 16/11/2023; आज सरकारी मेडिकल कॉलेज, अमृतसर के 100 वर्ष पूरे होने पर पंजाब सरकार की ओर से मनाए जाने वाले उत्सव से पहले विशेष सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें संत निरंकारी मिशन के 500 से अधिक सेवादारों ने हिस्सा लिया। यह सफाई अभियान सुबह 6:30 से 8:30 तक चलाया गया जिसमें पार्क, पार्किंग, रास्ते और अलग-अलग विभागों के आसपास की सफाई की गई। उल्लेखनीय है कि यह सफाई अभियान प्रिंसिपल डायरेक्टर, सरकारी मेडिकल कॉलेज की विनती को मुख्य रखते हुए करवाया गया।

इस अवसर पर सफाई अभियान का शुभारंभ करते हुए सूरज प्रकाश जी, संयोजक, संत निरंकारी मंडल, अमृतसर ने बताया के संत निरंकारी मिशन मानवता को समर्पित मिशन है समाज भलाई अथवा कल्याण को मुख्य रखते हुए मिशन की ओर से अनेकों कार्य किए जाते हैं, जिनमें सफाई अभियान, रक्तदान शिविर, पौधारोपण आदि शामिल हैं। सत्गुरु माता सुदीक्षा जी का संदेश है कि गंदगी अंदर हो या बाहर दोनों ही हानिकारक हैं। मनुष्य को जहां अपने आसपास की सफाई का ध्यान रखना चाहिए वहीं मन में उठने वाले विकारों और बुरी भावनाओं की सफाई के लिए सेवा, सिमरन, सत्संग में जुड़ना चाहिए। देसराज जी, क्षेत्रीय संचालक ने कहा कि संत निरंकारी मिशन की ओर से यह समाज भलाई की सेवाएं सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेशानुसार की जाती हैं और भविष्य में भी यह सेवाएं निरंतर जारी रहेंगी। डॉ देवगन, प्रिंसिपल, सरकारी मेडिकल कॉलेज, अमृतसर ने मिशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इतने बड़े स्तर पर सफाई का काम इतनी निष्ठा और समर्पण से संत निरंकारी मिशन जैसी महान संस्था ही कर सकती है और वह मिशन के आभारी हैं।

Check Also

स्कूल ऑफ एमिनेंस में स्वीप गतिविधियों के तहत चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 23 अप्रैल 2024– डिप्टी कमिश्नर अमृतसर घनशाम थोरी और अतिरिक्त कमिश्नर …