कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ; श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पूर्व के उपलक्ष में गुरूद्वारा रूप नगर कमेटी की ओर से विशाल धार्मिक समागम करवाया गया।हर साल की तरह इस साल भी पूर्व पार्षद विकास सोनी ने मुख्य अतिथि के रूप में हाजिरी भरी।इस मौके सोनी ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को इसी तरह मिल झूल कर सभी धार्मिक समागम करवाते रहना चाहिए जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी को अपने गुरुओं द्वारा दिए गए निर्देश पर चलने की शिक्षा मिलती रहे। इस मौके परमजीत सिंह चोपड़ा,प्रधान काला पटना,रीना चोपड़ा,राणा शर्मा,अरुण बत्रा,भोला भाटिया,ऋषि कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
Check Also
ब्रहमज्ञान और कर्म के द्वारा ही मानवता का उत्थान संभव है
कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 6 जुलाई 2025: धरती के किसी भी कोने पर जीने वाला इन्सान जिन्दगी …