कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर; आज महाराजा रंजीत सिंह जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में 8 वा कुश्ती दंगल मानव अधिकार सोसाइटी की ओर से गोलबाग स्टेडियम में करवाया गया।इस मौके मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व उप मुख्यमंत्री सोनी ने विशेष रूप से पहुंच कर कुश्तीयो की शुरुआत करवाई।इस मौके सोसाइटी ने श्री सोनी को सन्मानित किया और सोनी ने संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे खेल समागम हमारे समाज में होते रहने चाहिए जिससे हम अपने बच्चों को नशे जेसी बुरी बीमारी से दूर रख सकते हैं।इस मौके अश्वनी कुमार पप्पू,बबी पहलवान,कमल पहलवान,रोकी कुमार,अरुण महाजन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Check Also
मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह
कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र
