पीएचडीसीसीआई ने किया टूरिज्म कॉनक्लेव का आयोजन

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 8 दिसंबर, 2023–; पर्यटन एवं सांस्कृति मामले विभाग पंजाब की प्रधान सचिव राखी गुप्ता भंडारी (आईएएस) ने कहा कि पंजाब में पर्यटन क्षेत्र की समूची संभावनाओं को विकसित किया जा रहा है जिससे विदेशों में बसते पंजाबी, विदेशी सैलानी, भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में से आने वाले लोग पंजाब के ऐतिहासिक और पर्यटन स्थानों और विरासती पहलूओं की समृद्धी का आंनद ले सकें।राखी गुप्ता भंडारी आज यहां पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित किए जा रहे 17वें पंजाब इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो (पाईटैक्स) के दौरान आयोजित इंडस्ट्री राउंडटेबल ऑन बार्डर एंड हेरीटेज टूरिज़म विषय पर आयोजित कॉन्कलेव को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि पंजाब में बार्डर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए अलग से योजना बनाई गई है।

यहां अटारी, हुसैनीवाला और फाजिल्का क्षेत्र में भारत-पाक सीमा पर होने वाली रीट्रीट सैरमनी को देखने के लिए रोजाना देश-विदेश से लोग आते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में जिलों की विशेषता को ध्यान में रखकर टूरिजम पॉलिसी बनाई गई है। जिसके माध्यम से जिलों के विशेष खान पान समेत तमाम पहलूओं को उभरा जा रहा है। पंजाब को पंज दरियाओं की धरती कहा जाता है। जिसके चलते आने वाले समय में यहां रिवर फैस्टीवल, फ्लावर फैस्टीवल समेत कई तरह के आयोजन किए जाएंगे।उन्होंने बताया कि पंजाब में जनवरी से जून 2023 तक 88 लाख 16 हजार 153 घरेलू तथा दो लाख 78 हजार 155 विदेशी पर्यटक आए हैं। पंजाब को सही मायने में रंगला पंजाब बनाने के लिए कल्चर तथा वाटर पॉलिसी के अलावा यहां डेस्टीनेशन आधारित पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब अपने खान-पान के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। देश के कई प्रसिद्ध शैफ पंजाबी मूल के हैं। इन्हीं के माध्यम से पंजाब के खाने को अब विदेशों तक मशहूर किया जाएगा।कार्यक्रम के दौरान पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री पंजाब चैप्टर के चेयर आरएस सचदेवा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि चैंबर द्वारा पंजाब सरकार के विजन का समर्थन करते हुए इस बार टूरिज्म कॉनक्लेव का आयोजन किया गया है। जिसका भविष्य में विस्तार किया जाएगा। इस अवसर पर पीएचडीसीसीआई के को चेयर अजय महाजन, टूरिजम कमेटी के संयोजक हरकीरत सिंह, विद्युन गोयल, राजन सहगल, साडा पिंड के निदेशक ईश गंभीर, मेजर सुशील गंभीर समेत कई गणमान्य मौजूद थे।

Check Also

25 सितंबर 2024 को जिला रोजगार एवं व्यवसाय ब्यूरो अमृतसर में रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 23 सितम्बर 2024:–पंजाब सरकार द्वारा घर-घर रोजगार एवं व्यवसाय योजना के तहत …