कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 19 दिसंबर; पंजाब सरकार , मिनिस्ट्री ऑफ फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री भारत सरकार , एस आर एस फाउंडेशन व फ़ीकी फ्लो ,* द्वारा 19 दिसंबर को अमृतसर में फ्लेवर्स आफ पंजाब के दूसरे एडिशन का लगा तड़का , जुटे नामी शेफ़ , नमक शमक फेम शेफ हरपाल सोखी, इंटरनेशनल शेफ़ डॉ सकीर्त वड़ैच ,एस आर एस फाउंडेशन द्वारा मंगलवार को अमृतसर के ताज होटल में फ्लेवर्स आफ पंजाब के दूसरे एडिशन में डिप्टी स्पीकर पंजाब विधानसभा जय कृष्ण मुख्य अतिथि रहे।गौरतलब है कि एसआरएस फाउंडेशन समाज के विभिन्न वर्ग के प्रबुद्ध व्यक्तियों व एंटरप्रेन्योर्स को समय समय उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को सम्मानित करता है ,फ्लेवर्स ऑफ़ पंजाब सीजन 2 में भी पंजाब के जायके के बादशाहों को सम्मानित किया जिस , जानकारी दी फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉ साजन शर्मा व अनमोल लूथरा व एम के भाटिया व हिमानी अरोड़ा ने ।
Check Also
मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह
कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र

