Breaking News

संत निरंकारी मिशन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन

कल्याण केसरी न्यूज़ रईया, 03 मार्च 2024: सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की आपार कृपा से आज संत निरंकारी चैरिटेबल फ़ाउंडेशन द्वारा संत निरंकारी भवन, रईया में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। निरंकारी श्रद्धालु बहनों-भाईओं का उत्साह सराहनीय रहा, 230 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ इस रक्तदान शिविर में रईया के साथ-साथ सठिआला अथवा जंडियाला ब्रांचों के निरंकारी श्रद्धालु बहनों-भाईओं का उत्साह सराहनीय रहा। राकेश सेठी ने निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी के प्रेरक वचन ‘रक्त नालियों में नहीं, इन्सान की रगों में बहना चाहिए’ को याद करते हुए फऱमाया कि निरंकारी महात्मा रक्तदान के द्वारा समस्त मानवता के साथ अपना ख़ून का रिश्ता स्थापित कर रहे हैं।

‘मानव को मानव हो प्यारा एक दूजे का बने साहारा’ का आदेश हमें सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज से प्राप्त हुआ है। रक्तदान निस्वार्थ सेवा का ऐसा सुंदर उपदेश है जिसमें केवल सब के भले की इच्छा ही मन में होती है। फिर मन में यह भावना पैदा नहीं होती कि सिर्फ हमारे रिश्तेदार या हमारा परिवार ही महत्वपूर्ण है, बल्कि सारा संसार ही हमारा परिवार बन जाता है। मानव कल्याण हेतु संत निरंकारी मिशन समय-समय पर विश्व भर में रक्तदान शिविरों के साथ-साथ पौधारोपण, सफाई अभियान, प्राकृतिक आपदाओं में सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहता है। इस रक्तदान शिविर में गुरु नानक देव अस्पताल, अमृतसर अथवा सिविल अस्पताल, अमृतसर की ब्लड बैंकों की टीमों ने 230 यूनिट रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर अवतार सिंह जी, संयोजक, बलदेव सिंह, मुखी अथवा अन्य अधिकारी मौजूद रहे। निरंकारी सेवादल ने अपनी सेवाएं बखूबी निभाईं।

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …