सेक्टर 18 के सरकारी स्कूल में डाला अपना वोट

कल्याण केसरी न्यूज़ चंडीगढ़ 1 जून,2024: चंडीगढ़ लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ उम्मीदवार संजय टंडन ने आज सुबह अपने निवास स्थान पर पूजा स्थल पर प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया और जलपान से पहले अपनी धर्मपत्नी प्रिया टंडन व परिवार के संग गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 18 में जाकर मतदान किया | उन्होने कहा कि चंडीगढ़ की सूझवान जनता अवसरवादी इंडी गठबन्धन के पार्टनर दल कांग्रेसवाद के उम्मीदवार द्वारा किये जा रहे दोष प्रचार का मुँह तोड़ जवाब देंगे क्युकी मोदी सरकार का मॉडल विकास का मॉडल है केंद्र में 4 जून को मोदी सरकार तीसरी बार बनेगी और चंडीगढ़ की जनता मुझे यहाँ चंडीगढ़ से जीताकर जनसेवा करने का मौका प्रदान करेगी

इसके उपरान्त संजय टंडन ने पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल और चंडीगढ़ की जनता से मिलने के लिए लगातार सुबह से शाम तक शहर के 17 वार्डों में 200 बूथों का दौरा किया।उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा जब तक उनके बूथ के सभी मतदाता मतदान नहीं कर लेते तब तक वे चैन की सांस न लें | लोगों को उनके घरों से लाकर मतदान करवाएं | इतना ही नहीं अपने रिश्तेदारों नातेदारों का भी आह्वान करें कि वो अपने क्षेत्र में स्वयं भी वोट डाले और अन्यों को भी डलवाएं | क्योंकि बूँद बूँद से दरिया बनता है | देश के विकास के लिए व् सशक्त लोकतंत्र के लिए हर व्यक्ति की भागीदारी होना चाहिए ताकि राष्ट्र निर्माण में होने वाले महत्वपूर्ण निर्णयों का वो लोग भी भागीदार बन सके | ये लोकतंत्र की खूबसूरती है कि मतदाता प्रत्याशी के लिए अपनी राय को रखने के लिए स्वतंत्र है और मतदान ही ऐसा माध्यम है कि वो अपनी पसंद न पसंद का फैसला कर सकता है |

Check Also

अमरनाथ यात्रा के दौरान छेहरटा से राशन सामग्री का एक ट्रक कठुआ गोदाम के लिए रवाना हुआ

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 25 जून; अमरनाथ यात्रा को लेकर कठुआ खरोट मोड़ पर लंगर भंडारा …