स्पिरिचुअल नाद , वायस मॉड्यूलेशन, वाटर व म्यूजिक थेरेपी से हो पाएंगे स्वस्थ ~डॉक्टर परवीन( तुली)

कल्याण केसरी न्यूज़ ; आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में शरीर का वजन बढ़ाना शायद बचपन से ही शुरू हो जाता है और बुढ़ापे तक हमारा पीछा नहीं छोड़ता और सारी उम्र हम इसको कम करने के तरीके तलाश रहे होते हैं, लेकिन संघर्षरत ही रहते हैं।अब ट्राई सिटी में पहली बार विश्व के सुप्रसिद्ध वॉइस मॉडरेटर व वाइस थैरेपिस्ट प्रोफेसर टी उन्नीकृष्णन की शिष्या डॉक्टर परवीन तुली ने स्पिरिचुअल नाद , वायस मॉड्यूलेशन, वाटर व म्यूजिक थेरेपी से आम लोगों का वजन ही नहीं बल्कि सभी लाइफस्टाइल रिलेटेड बीमारियों से निजात देने का बीड़ा उठाया है। मोहाली सेक्टर 82 स्थित उनके सेंटर में ब्लड प्रेशर शुगर थायराइड पीसीओडी हार्ट कैंसर ,फैटी लिवर आदि के लिये म्यूजिक थेरेपी वॉटर थेरेपी वाइस स्पिरिचुअल नाद थेरेपी से प्रशिक्षित कर सभी को अपने जीवन में संपूर्ण स्वास्थ्य हासिल करने की कला सिखाई जाएगी ।
इस मौके पर विश्व प्रसिद्ध प्रोफेसर टी उनिकृष्णन ने बताया कि वॉइस मॉड्यूलेशन थेरेपी में एनाटोमी, फिसिओलॉजी , योगा म्यूजिक ,फ़िजिक्स ,साइकोलॉजी की सहायता से ही इंसान को परम आनंद व स्वास्थ्य प्रदान करते हैं।

Check Also

अमरनाथ यात्रा के दौरान छेहरटा से राशन सामग्री का एक ट्रक कठुआ गोदाम के लिए रवाना हुआ

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 25 जून; अमरनाथ यात्रा को लेकर कठुआ खरोट मोड़ पर लंगर भंडारा …